view all

जस्टिस संजीव खन्ना और दिनेश महेश्वरी होंगे सुप्रीम कोर्ट के नए जज, राष्ट्रपति कोविंद ने किया नियुक्त

राष्ट्रपति कोविंद द्वारा की गई इन नियुक्तियों पर कानूनी बिरादरी के एक वर्ग ने विरोध जताया है

FP Staff

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कर्नाटक हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस दिनेश महेश्वरी और दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना को सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया है. बुधवार को राष्ट्रपति कोविंद ने सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिशों पर हस्ताक्षर किया. हालांकि कानूनी बिरादरी ने इन नियुक्तियों पर विरोध दर्ज किया हैं.

गौरतलब है कि दिसंबर में कॉलेजियम, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के शीर्ष पांच जस्टिस शामिल हैं, ने दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस राजेंद्र मेनन और राजस्थान हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रदीप नंदराजोग की सुप्रीम कोर्ट में पदोन्नति के लिए सिफारिश करने का फैसला किया था. लेकिन यह फैसला जनवरी में पलट दिया गया था. इसके बाद कॉलेजियम ने जस्टिस महेश्वरी और जस्टिस खन्ना के नाम भेजे थे.


राष्ट्रपति कोविंद द्वारा की गई इन नियुक्तियों पर कानूनी बिरादरी के एक वर्ग ने विरोध जताया है. उनका तर्क है कि जस्टिस महेश्वरी और जस्टिस खन्ना को सुप्रीम कोर्ट भेजे जाने का फैसला जस्टिस नंदराजोग सहित कई वरिष्ठ जजों को नजरअंदाज कर के लिया गया है. उनका कहना है कि कई वरिष्ठ जजों को दरकिनार करते हुए इन दोनों को नियुक्त किया गया है.