view all

राष्ट्रपति कोविंद ने की जागरूकता अभियान की तारीफ- 'बेटियों के महत्व को समझे लोग'

राष्ट्रपति ने कहा, 'मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार की योजनाएं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि और किशोरी योजना आदि देशवासियों की सोच बदल रही हैं. लिंग अनुपात में भी सुधार आया है.'

Bhasha

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य एवं शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के जागरूकता अभियान की शनिवार को सराहना की.

‘फेडरेशन ऑफ ऑब्सटेट्रीशियन्स एंड गायनाकोलाजीस सोसाइटी ऑफ इंडिया’ की ओर से गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि बेटियां भले ही बेटों के मुकाबले ज्यादा प्रतिबंधों का सामना करती हैं लेकिन वे समाज में हर दिन अतुलनीय कार्य कर रही हैं.


कोविंद ने कहा कि दुर्भाग्यवश हमारे देश में कुछ लोग बेटियों के महत्व को अभी भी नहीं समझ सके हैं.

उन्होंने डॉक्टरों से आग्रह किया कि वे महिलाओं और समाज के वंचित तबके के लोगों को स्वास्थ्य शिक्षा और सुविधाएं मुहैया कराएं क्योंकि ये उनकी जिम्मेदारी है. परिवार, समाज और राष्ट्र का स्वास्थ्य तभी सुधरेगा, जब महिलाएं स्वस्थ होंगी.

राष्ट्रपति ने कहा, 'मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार की योजनाएं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि और किशोरी योजना आदि देशवासियों की सोच बदल रही हैं. लिंग अनुपात में भी सुधार आया है.'

कोविंद ने कहा कि स्वास्थ्य कल्याण की बदलती आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए 2017 में नई स्वास्थ्य नीति शुरू की गई थी. इस नीति में उन सामाजिक और आर्थिक पहलुओं पर ज्यादा जोर दिया गया है, जो स्वास्थ्य सेवाओं को प्रभावित करते हैं.

राष्ट्रपति ने कानपुर की ‘टैलेंट डेवलपमेंट काउंसिल’ की ओर से आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी श्यामलाल प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण भी किया. उन्होंने कहा कि आज के परिदृश्य में नैतिक शिक्षा की आवश्यकता बढ़ी है. प्रतिभा के साथ नैतिकता भी जरूरी है.

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति में प्रतिभा है. इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह कितना धनी या गरीब है, स्वस्थ है या दिव्यांग. युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारनी चाहिए. कोविंद ने कहा कि भारत ने प्रेम और भाईचारे का संदेश पूरी दुनिया को दिया . बच्चे महान लोगों के जीवन के बारे में जानकर प्रेरणा लेते हैं.