view all

दिल्ली में हाईवे पर स्थित शराब के 46 ठेके होंगे बंद

सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश 15 दिसंबर को दिया था

Bhasha

देश में हाईवे के 500 मीटर के दायरे के भीतर शराब की दुकानें बंद किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में शराब के 46 ठेकों को बंद करने की तैयारी है.

सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश 15 दिसंबर को दिया था. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने एक सर्वे कराया जिसमें पता चला कि हाईवे से 500 मीटर के दायरे के भीतर शराब के 46 ठेके हैं.


सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि हाईवे से शराब की कोई भी दुकान नहीं दिखाई देनी चाहिए और साथ ही राष्ट्रीय और राज्य हाईवे या सर्विस लेन के बाहरी किनारे के 500 मीटर के दायरे के भीतर शराब का कोई ठेका नहीं होना चाहिए.

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, 'आबकारी विभाग के सर्वे में हाईवे से 500 मीटर के दायरे के भीतर शराब के 46 ठेके पाए गए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार 31 मार्च के बाद इन ठेकों को खोलने की अनुमति नहीं दी जाएगी.'

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार 31 मार्च तक राष्ट्रीय और राज्य हाईवे पर शराब के ठेके बंद करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अधिक स्पष्टता की मांग करते हुए शीर्ष न्यायालय का रुख कर सकती है.