view all

अमेरिका में F-15 कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे प्रत्युष कुमार

अमेरिका की फाइटर विमान कंपनी बोइंग ने F-15 कार्यक्रम के लिए एक भारतीय को चुना है. बोइंग इंडिया के अध्यक्ष प्रत्युष कुमार F-15 कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.

FP Staff

अमेरिका की फाइटर विमान कंपनी बोइंग ने F-15 कार्यक्रम के लिए एक भारतीय को चुना है. बोइंग इंडिया के अध्यक्ष प्रत्युष कुमार F-15 कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे.

बोइंग के जरिए एक बयान में कहा गया कि प्रत्युष कुमार को संयुक्त राज्य अमेरिका में एफ-15 कार्यक्रम का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है. अब प्रत्युष अमेरिका और बाकी दुनिया में F-15 के कारोबार को आगे बढ़ाने पर ध्यान लगाएंगे. बोइंग का कहना है कि प्रत्युष कुमार ने भारत में पांच साल के कार्यकाल के दौरान व्यावसायिक विमानों, रक्षा, अंतरिक्ष, सुरक्षा और वैश्विक सेवाओं में कंपनी के कारोबार को बढ़ाया है.


बोइंग के जरिए कहा गया कि उनके कार्यकाल के दौरान हमने बेंगलुरु में अपने इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी केंद्र को इनोवेटिव बनाने के लिए लॉन्च किया. एयरोस्पेस आपूर्ति श्रृंखला को आगे बढ़ाया और अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर के लिए फ्यूजलेज बनाने के लिए हैदराबाद में संयुक्त उद्यम भी स्थापित किया है.