view all

रायन मर्डर केस: जुवेनाइल बोर्ड ने आरोपी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने आरोपी छात्र को 6 दिसबंर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, वहीं बुधवार को बस कंडक्टर रिहा हो सकता है

Bhasha

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने रायन मर्डर केस में आरोपी नाबालिग छात्र को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसके अलावा सीबीआई के फिंगरप्रिंट पर 29 नवंबर को बहस होगी. सुनवाई के दौरान आरोपी छात्र के पिता, प्रद्युम्न को पिता और सीबीआई की टीम भी कोर्ट में मौजूद थी.

इससे पहले प्रद्युम्न हत्याकांड में रायन इंटरनेशल स्कूल के बस कंडक्टर अशोक कुमार को मंगलवार को जमानत मिल गई थी. अशोक को सोहना जिला कोर्ट ने 50 हजार रुपए के निजी बांड पर जमानत दी थी. बुधवार को बस कंडक्टर रिहा हो सकता है. रायन इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले प्रद्युमन ठाकुर की 8 सितंबर को स्कूल के बाथरूम में गला काटकर हत्या कर दी गई थी.