view all

सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं का सर्कुलर जारी, जाने प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख

सीबीएसई के सर्कुलर में स्कूलों के नंबर अपलोड करने की तारीख भी बता दी गई है

FP Staff

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएससी की प्रैक्टिकल ऐग्जाम की तारीख जारी हो गई हैं.

स्कीम के मुताबिक सीबीएससी की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी 2018 से शुरू होंगी. सर्कुलर के मुताबिक सभी स्कूलों को प्रैक्टिकल परीक्षाएं करवाकर 25 फरवरी तक रिज़ल्ट बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा.


इसका मतलब है छात्रों के लिए प्रैक्टिकल शुरू होने की तारीख 16 जनवरी है और स्कूलों के लिए नंबर अपलो़ड करने की तारीख 25 फरवरी है. 1962 में स्थापित किए गए सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन यानि सीबीएसई देश भर के कई स्कूलों में 10वीं 12वीं की परीक्षाएं करवाता है. इसका मुख्यालय दिल्ली के प्रीतविहार में हैं. छात्र बाकी किसी जानकारी के लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं.