view all

यूपी विधानसभा में मिला पाउडर विस्फोटक नहीं था: NIA

हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था.

FP Staff

हाल ही में उत्तर प्रदेश विधानसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था. कुछ दिन पहले यूपी विधानसभा में एक संदिग्ध पैकेट मिला था. जांच में पाया गया था कि पैकेट में पीईटीएन विस्फोटक था. वहीं अब एनआईए ने कहा है कि यूपी विधानसभा में मिला पाउडर विस्फोटक नहीं था. पाउडर में पीईटीएन नहीं था. आपको बता दें कि पैकेट समाजवादी पार्टी विधायक मनोज पांडे की कुर्सी के नीचे मिला था.

मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आपात बैठक भी बुलाई थी. विधानसभा में सीएम योगी ने कहा था कि सुरक्षा को लेकर सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. पुड़िया में 150 ग्राम पीईटीएन विस्फोटक मिला है. 500 ग्राम पीईटीएन से विधानसभा की इमारत उड़ सकती है.


इसके बाद सीएम ने विधानसभा की सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा था कि विधानसभा के गेटों पर पीएसी तैनात होगी. हर गेट पर फुल बॉडी स्कैनर होगा. पुरानी गाड़ियों के पास रद्द होंगे. विधायक को सिर्फ एक गाड़ी लेकर आए. मोबइल बैन होना चाहिए.