view all

रायन मर्डर मिस्ट्री: पोस्टमोर्टम में खुलासा, नहीं हुआ था यौन हमला

शुक्रवार को रायन इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय के अंदर दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी

FP Staff

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न पर कोई यौन हमला नहीं हुआ था. प्रद्युम्न के पोस्टमोर्टम रिपोर्ट में इससे संबंधित किसी तरह के कोई निशान नहीं मिले हैं.

पोस्टमोर्टम करने वाले डॉ दीपक माथुर के मुताबिक बच्चे की मौत ज्यादा खून बहने की वजह से हुई है. उसकी गर्दन पर चाकू से दो वार किए गए थे. पोस्टमोर्टम करने वाले डॉक्टर के मुताबिक जांच के दौरान पता चला है कि उसकी मौत का कारण ज्यादा खून बहना था. उसके शरीर पर कहीं भी यौन शोषण से संबंधित कोई निशान नहीं मिले हैं.

इसके अलावा गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर फोरेंसिक टीम के साथ रायन स्कूल पहुंचे और जांच पड़ताल की.

शुक्रवार को हुई थी हत्या

शुक्रवार को रायन इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय के अंदर दूसरी क्लास के छात्र प्रद्युम्न की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद अभिभावकों का गुस्सा भड़क उठा था. इस कांड के सिलसिले में बस कंडक्टर अशोक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के मुताबिक मामले में आरोपी अशोक कुमार कथित तौर पर यौन हमले के इरादे से किसी छात्र के शौचालय में आने के इंतजार में था. जो पहला छात्र वहां पहुंचा वह प्रद्युम्न था. आरोपी की बात ना मानने पर उसने कथित तौर पर बच्चे की हत्या कर दी.