view all

ओडिशा में बंदी के कगार पर डाक प्रिंटिंग प्रेस, चालू रखने की मांग तेज

मनचेश्वर इंडस्ट्रियल इलाके में डाक प्रिंटिंग प्रेस को नीतिगत फैसले के तहत बंद करने का फैसला किया गया है

Bhasha

देश में डाक विभाग की एकमात्र प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने के केंद्र के कदम पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया गया है. ओडिशा सर्किल के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल (सीपीएमजी) ने सरकार से फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है.

सीपीएमजी (ओडिशा सर्किल) संतोष कुमार कामिला ने बताया कि मनचेश्वर इंडस्ट्रियल इलाके में डाक प्रिंटिंग प्रेस को नीतिगत फैसले के तहत बंद करने का फैसला किया गया है. उन्होंने कहा कि सचिवों की कमेटी की सिफारिश के बाद यह कदम उठाया गया.


कामिला ने कहा, ‘संचार मंत्रालय प्रेस को बंद करने की मांग की गई है लेकिन हमारी कुछ मजबूरी है. हमने उनसे इस बारे में फिर सोचने और इसे जारी रखने की इजाजत मांगी है.’

उन्होंने कहा कि दो महीने में प्रिंटिंग प्रेस को बंद करने का प्रस्ताव है. सीपीएमजी ने कहा कि फिलहाल यह देश का एकमात्र डाक प्रिंटिंग प्रेस है और विभाग को अपनी जरूरतें पूरा करने के लिए इसकी जरूरत है. अधिकारियों ने बताया कि इसकी स्थापना 1986 में हुई थी. यहां डाक मटीरियल के अलावा, चुनावी बैलट पेपर, मनरेगा बुकलेट और उज्जवला पासबुक छपाई का काम होता है.