view all

दिल्ली सरकार की इस मशीन से होगा वायु प्रदूषण कम

आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह ने पहली मशीन अपनी विधानसभा में लगाई है

FP Staff

दिल्‍ली में बढ़ते प्रदूषण से निपटने के लिए अरविंद केजरीवाल की दिल्‍ली सरकार ने नया प्रयोग किया है. आम आदमी पार्टी के विधायक जगदीप सिंह ने पहली मशीन अपनी विधानसभा में लगाई है. विधायक का कहना है कि यह मशीन हवा में फैले वायु प्रदूषण को सोख लेगी.

हरी नगर में लगाई गई इस मशीन के बारे में विधायक जगदीप ने कहा कि दिल्‍ली में प्रदूषण की समस्‍या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में वे एक ऐसी मशीन लेकर आए हैं जो प्रदूषण को कम करने में सहायक होगी और हवा को शुद्ध कर देगी.


विधायक जगदीप ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

विधायक का कहना है कि पहली मशीन को प्रयोग के लिए लगाया गया है. जल्‍द ही दिल्‍ली सरकार की ओर से ऐसी अन्‍य मशीनें सभी विधानसभाओं में लगाई जाएंगी और प्रदूषण के स्‍तर को घटाने के प्रयास होंगे. उन्‍होंने कहा कि यह एक क्रांतिकारी कदम है, जिसकी शुरुआम हरी नगर विधानसभा से हुई है.

विभिन्‍न शोध और सर्वे के आंकड़ों पर गौर करें तो दिल्‍ली भारत के सबसे ज्‍यादा प्रदूषित शहरों में से एक है. दिल्‍ली अब सांस लेने लायक भी नहीं बची है. वाहनों की लगातार बढ़ती संख्‍या भी यहां के लिए एक चुनौती है. यहां न केवल वायु प्रदूषण बल्कि ध्‍वनि प्रदूषण की भी समस्‍या जटिल है.