view all

यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दिया 123 फैक्टरियों में काम रोकने का आदेश

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर ये कदम उठाया गया है

Bhasha

उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जिले में 123 इंडस्ट्रियल यूनिट को 14 नवंबर तक कार्य स्थगित रखने का आदेश दिया है. इन इकाइयों में 8 चीनी मीलें शामिल हैं.

राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि एनजीटी के निर्देश पर ये कदम उठाया गया है और ये इकाइयां प्रदूषण नियंत्रण मानकों का उल्लंघन कर रही थीं.


इस बीच परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदूषण पर काबू पाने के लिए जिले में 10 से 15 साल पुराने वाहनों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया गया है. इसके अलावा प्रदूषण नियंत्रण मानकों का उल्लंघन करने को लेकर करीब 200 वाहनों पर जुर्माना लगाया गया है.