view all

गोरखालैंड आंदोलन: दार्जिलिंग में जीजेएम के ऑफिस पर छापेमारी में हथियार बरामद

12 जून से जीजेएम और अन्य दलों का अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन बंद जारी है

FP Staff

गोरखा जनमुक्ति मोर्चा द्वारा दार्जिलिंग में चल रहे आंदोलन के बीच गुरुवार की सुबह पुलिस ने जीजेएम के अध्यक्ष बिमल गुरुंग के दफ्तर पर छापेमारी की.

इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने कई हथियार बरामद किए हैं. इनमें हंसिया, तीर, चाकू, क्रॉसबो और कुल्हाड़ी शामिल हैं


'अलग राज्य मिलने तक आंदोलन रहेगा जारी'

गौरतलब है कि बुधवार को गुरुंग ने अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर प्रदर्शन जारी रखने की घोषणा की थी.

मीडिया को दिए गए बयान में उन्होंने कहा था 'मुद्दा सिर्फ पर्यटकों के ना आने का नहीं है. फिलहाल पर्यटक दार्जिलिंग ना आएं क्योंकि अलग गोरखालैंड मिलने तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा.'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर राज्य के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी से भी मुलाकात की. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की सभी विपक्षी पार्टियों ने अलग गोरखा राज्य की गोरखा जनमुक्ति मोर्चा की मांग को गलत बताया है.

आज आंदोलन का चौथा दिन

इससे पहले अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर तीसरे दिन भी जीजेएम और अन्य दलों ने प्रदर्शन किया.

पुलिस किसी भी प्रकार की हिंसा को टालने के लिए गश्त कर रही है. दार्जिलिंग में चौकबाजार और माल रोड पर और इसके आस पास अधिकतर दुकानें बंद रहीं.

जीजेएम ने  12 जून से दार्जिलिंग में अनिश्चितकालीन बंद बुलाया हुआ है.