view all

हरियाणा: पिछले पांच महीनों में पुलिस ने बरामद किए 22 करोड़ रुपए के ड्रग्स

पुलिस के मुताबिक ड्रग्स और नशीले पदार्थ रखने के आरोप में उन्होंने 409 लोगों को गिरफ्तार भी किया है

FP Staff

पिछले साढ़े पांच महीनों में हरियाणा पुलिस ने सिरसा से जिले से करीब 22 करोड़ रुपए की कीमत के ड्रग्स बरामद किए हैं. पुलिस ने इस दौरान लगभग 250 मामले दर्ज किए हैं. पुलिस के मुताबिक ड्रग्स और नशीले पदार्थ रखने के आरोप में उन्होंने 409 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ड्रग्स को लेकर सख्त कदम उठाने की बात की थी. शनिवार को भी सिंह ने कहा था कि राज्य में मादक पदार्थ आ रहे हैं जिनमें हालिया वर्षों में बढ़ोतरी हुई है. उन्होंने कहा, 'यह एक अहम बिंदु है और इस पर कार्रवाई के लिए हमने बहुत मेहनत की है.'

सिंह ने इसके पीछे पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, 'पाकिस्तान के पास हमारे युवाओं को तबाह करने के लिए लंबे वक्त की योजना है. वे सीमावर्ती क्षेत्रों में युवकों को तबाह करने की कोशिश कर रहे हैं.’

गौरतलब है कि पंजाब और इससे जुड़े इलाकों में ड्रग्स एक बहुत बड़ी समस्या के रूप में उभर रहा है. शनिवार को पंजाब के मुख्यमंत्री ने गुजरात के मांडवी बंदरगाह और जम्मू कश्मीर के उरी में सैकड़ों किलोग्राम हेरोइन को जब्त किए जाने का जिक्र किया. सिंह ने कहा कि दोनों मामलों में, इस नशीले पदार्थ को पंजाब पहुंचाना था.