view all

बाहुबली 2 पर दर्ज हुआ मुकदमा, 'जातिवादी' डायलॉग का आरोप

कटप्पा एक डायलॉग में कहता है 'कटिका चीकाती' जिसकी मतलब होता है कटिका जाति एक कलंक है

FP Staff

बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही बाहुबली एक बार फिर विवादों में घिर गई है. फिल्म के एक सीन पर लोगों को आपत्ति है, जिसे हटाने की मांग की जा रही है.

दरअसल फिल्म में एक सीन है जिसमें कटप्पा एक डायलॉग में कहता है 'कटिका चीकाती' जिसकी मतलब होता है कटिका जाति एक कलंक है.


कटिका जाति ने दर्ज कराया मुकदमा 

इस संवाद पर कटिका जाति के लोगों ने नाराजगी जताते हुए हैदराबाद के बंजारा हिल्स पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

कटिका समाज के लोगों का कहना है कि 'हम कटिका लोग मीट का व्यापार करते हैं. हम लोग समाज को बेहतर खाना देने के लिए बकरे, भेड़ और मुर्गियों का मीट बेचकर अपना जीवन यापन करते है. हम लोग कठोर, अमानवीय और असामाजिक नहीं है जिस तरह से इस फिल्म में हमें दिखाया गया है.'

समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि इस तरह के संवाद से हमारे समाज की गलत छवि बनती है इसलिए फिल्म से इस तरह के संवाद को हटा देना चाहिए.

दरअसल कटिक समुदाय मूल रूप से मीट का व्यवसाय करता है. भारत सरकार के मुताबिक कटिक समाज ओबीसी सूची में शामिल है. लेकिन 12 राज्यों में ये अनुसूचित जाति यानि एससी कैटगरी में आता है.

साभार: न्यूज़ 18 हिंदी