view all

आईपीएल मैचों के टिकटों की कालाबाजारी, जालसाजी में तीन गिरफ्तार

अपराधियों के कब्जे से आईपीएल मैचों के 15 जाली टिकट बरामद किए गए हैं

Bhasha

पुलिस ने आठ और 10 अप्रैल को खेले जाने वाले दो आईपीएल मैचों के टिकटों की कालाबाजारी और जाली टिकट बनाकर बेचने के दो अलग-अलग मामलों में गुरुवार को तीन लोगों को धर दबोचा.

अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि महारानी रोड क्षेत्र में आईपीएल मैचों के टिकटों की कालाबाजारी कर रहे विजय और उसके एक साथी को मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया.


इनके कब्जे से 1,600 और 2,200 रुपए की मूल कीमत के कुल 15 टिकट बरामद हुए जिन्हें दोगुने दाम पर बेचने की कोशिश की जा रही थी. ये टिकट ऑनलाइन बुक कराए गए थे.

पुलिस दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है

सिंह ने बताया कि भंवरकुआं क्षेत्र में एक अन्य मुखबिर की सूचना पर अनिल को पकड़ा गया. उसके कब्जे से आईपीएल मैचों के 15 जाली टिकट बरामद किए गए. ये टिकट आईपीएल मैच के एक मूल टिकट को स्कैन कर छापे गए थे.

उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों मामलों में संबद्ध धाराओं में मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है.

किंग्स इलेवन पंजाब ने इंदौर के होलकर स्टेडियम को अपना घरेलू मैदान बनाया है. यह टीम शहर में आठ अप्रैल, 10 अप्रैल और 20 अप्रैल को तीन आईपीएल मैच खेलेगी.