view all

चुंबन लेकर महिलाओं का इलाज करने वाला 'किसिंग बाबा' गिरफ्तार

उसका दावा था कि ये 'अलौकिक शक्तियां' भगवान विष्णु से प्राप्त की जाती हैं और वो विवाह से जुड़ी सहायता मांगने वाली किसी भी महिला को ठीक कर सकता हैं

FP Staff

असम के मोरीगांव में एक ऐसे बाबा को गिरफ्तार किया गया है जो इलाज के बहाने महिलाओं को गले लगाकर चुंबन लेता था. राम प्रकाश चौहान उर्फ किसिंग बाबा को 22 अगस्त को भोरतालुप गांव से गिरफ्तार किया गया. ये फर्जी बाबा अपने कथित 'चमत्कारी चुंबन' से महिलाओं की शारीरिक और मनोवैज्ञानिक समस्याओं को खत्म करने का दावा करता था.

उसका दावा था कि ये 'अलौकिक शक्तियां' भगवान विष्णु से प्राप्त की जाती हैं और वो विवाह से जुड़ी सहायता मांगने वाली किसी भी महिला को ठीक कर सकता हैं. इस बाबा ने एक महीने पहले ये इलाज शुरू किया था. इलाज के बहाने उसने गांव की ऐसी महिलाओं का शोषण किया जो अंधविश्वासी थीं.

मोरीगांव एक ऐसी जगह है, जहां लोग सदियों से काला जादू पर यकीन करते रहे हैं. ऐसे में इस बाबा की बातों पर लोग विश्वास करने लगे थे. इसके अलावा राम प्रकाश चौहान की मां ने भी अपने बेटे के बारे में लोगों को ये बताया कि उसके बेटे में एक अलग शक्तियां आ गई है. फिलहाल चौहान की मां से पुलिस पूछताछ कर रही है.

मोरीगांव में साक्षरता दर असम के दूसरे जिलों से काफी कम है. ऐसे में यहां के लोग काला जादू पर काफी विश्वास करते हैं.