view all

बैंकों में हो रहे घोटालों पर जेटली ने उठाए मैनेजमेंट और सीए पर सवाल

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को बैंकों में हो रहे एक के बाद एक घोटाले के बाद कहा है कि बैंकों के मैनेजमेंट ठीक से अपना काम नहीं कर रहे हैं

FP Staff

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंगलवार को बैंकों में हो रहे एक के बाद एक घोटाले के बाद कहा है कि बैंकों के मैनेजमेंट ठीक से अपना काम नहीं कर रहे हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि जब मैनेजमेंट को अधिकार दिया गया है तो उनसे यह उम्मीद भी की जाती है कि वे अपने अधिकारों का सही से तरीके से उपयोग करें और इसलिए मैनेजमेंट की यह जिम्मेदारी है कि वे इस बात का पता लगाएं कि कहां गड़बड़ी हो रही है, और  जिसकी गलती है तो वो इसका खामियाजा भुगतेंगे.

जेटली इस तरह के घोटालों के लिए चार्टेड अकांउटेंस् को भी जवाबदेह बताया. जेटली ने कहा कि ऑडिटर्स क्या कर रहे थे? अगर हम भीतरी और बाहरी दोनों ऑडिटर्स को देखें तो वे इनको पकड़ने में नाकाम रहे, ऐसी स्थिति में मुझे लगता है कि सीए प्रोफेशनल्स को अपना आत्मनिरीक्षण करना चाहिए.

अभी पिछले कुछ दिनों में नीरव मोदी और विक्रम कोठारी का मामला सामने आया है. इन दोनों मामलों में बैंक के नामपर या बैंक से भारी मात्रा में लोन लेकर नहीं चुकाया गया है.