view all

पीएनबी घोटाला: नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पासपोर्ट रद्द

मेहुल चोकसी और नीरव मोदी 11,300 करोड़ के पीएनबी घोटाले में आरोपी हैं

FP Staff

पीएनबी घोटाले में आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के पासपोर्ट रद्द कर दिए गए हैं. मेहुल चोकसी और नीरव मोदी 11,300 करोड़ के घोटाले में आरोपी हैं.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को छापा मारते हुए नीरव मोदी की 21 अचल संपत्तियों को जब्त कर लिया है. जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग 523.72 करोड़ मानी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से हीरा कारोबारी के कई ठिकानों पर लगातार छापे मारे जा रहे हैं.

पंजाब नेशनल बैंक में 11 हजार करोड़ रुपए के घोटाले के दोषी नीरव मोदी की शनिवार को जब्त की गई संपत्ति में अलीगढ़ का एक फार्म हाउस, सोलर पावर प्लांट, अहमदनगर में 135 एकड़ जमीन सहित मुंबई और पुणे में रेसिडेंसियल और ऑफिस की प्रॉपर्टी शामिल हैं.

वहीं इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है. शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इस मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. सिब्बल ने कहा, दुनिया के सबसे महंगे चौकीदार अपने प्रधानमंत्री हैं. आवास और हवाई यात्रा जैसी सुविधा लेते हुए ये चौकीदारी का काम करते हैं. क्या वो बताएंगे कि उनकी निगहबानी में बैंक घोटाला क्यों हुआ?