view all

2016-17 के बीच पीएमओ को कुल 12,500 RTI एप्लीकेशन मिलीं

कुल 12,787 एप्लीकेशन 2016-17 के दौरान पीएमओ को मिली थीं. इससे पहले 2015-16 के दौरान यह संख्या 11,138 थी

PTI

प्रधानमंत्री कार्यालय को 2016-17 के बीच 12,500 आरटीआई एप्लीकेशन मिले हैं. ऑफिशियल डेटा के मुताबिक, यह आंकड़ा 2012 के बाद सबसे ज्यादा है. इसके साथ नागरिकों द्वारा अपील करने में भी बढ़ोत्तरी हुई है.

कुल 12,787 एप्लीकेशन 2016-17 के दौरान पीएमओ को मिली थीं. इससे पहले 2015-16 के दौरान यह संख्या 11,138 थी और यह संख्या 2014-15 के बीच 12,674 थी. 2013-14 के बीच यह 7,077 थी और 2012-13 तक यह 5,828 था. पीटीआई संवाददाता द्वारा आरटीआई पूछताछ में पीएमओ ने यह बात बताई.


पीएमओ से आरटीआई एप्लीकेशन को दी गई जानकारी के बारे में पूछा गया था और 2013-18 के बीच में रिजेक्ट की गई आरटीआई के बारे में भी बताने के लिए कहा गया था.

2016-17 के दौरान कुल 1,306 एप्लीकेशन रद्द की गई थी वहीं 2015-16 में 2,234 और 2014-15 के बीच 2,795 एप्लीकेशन रद्द कर दी गई थीं. 2013-14 के बीच 1,450 और 1,130 एप्लीकेशन 2012-13 के बीच रद्द की गई थी.

पीएमओ ने इसमें कहा कि सूचना का अधिकार रद्द सूचना अधिनियम के अधिकार में निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किया जाता है. पीएमओ ने आरटीआई एप्लीकेशन के कुल नंबर शेयर करने से इनकार कर दिया.