view all

25 दिसंबर को मोदी करेंगे दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन का उद्घाटन

मजेंटा लाइन के मेट्रो रूट पर बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर तक 9 स्टेशन हैं. लगभग 13 किलोमीटर लंबी इस यात्रा को मात्र 19 मिनट में पूरा किया जा सकेगा

FP Staff

आने वाले 25 दिसंबर से नोएडा से दक्षिण दिल्ली के बीच आना-जाना आसान हो जाएगा. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर कालकाजी मेट्रो और बॉटनिकल गार्डन रूट का उद्घाटन करेंगे.

मजेंटा लाइन के इस मेट्रो रूट पर बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी मंदिर तक 9 स्टेशन हैं. 12.64 किलोमीटर लंबी इस यात्रा को मात्र 19 मिनट में पूरा किया जा सकेगा. दिल्ली मेट्रो के फेज-3 प्लान के तहत इस लाइन के शुरू होने से नोएडा और दक्षिण दिल्ली के बीच यात्रा में लगने वाले समय में कमी आएगी. वर्तमान में नोएडा से दक्षिण दिल्ली के इलाकों में जाने के लिए मंडी हाउस पर मेट्रो बदलना पड़ता है. इस रूट के शुरू होने से नोएडा से फरीदाबाद आना और जाना भी सरल होगा.


दिल्ली मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने पिछले महीने 12.64 किलोमीटर लंबे इस हिस्से को सुरक्षा संबंधी अपनी मंजूरी दे दी थी. यह मार्ग बॉटनिकल गार्डन-जनकपुरी वेस्ट (मैजेंटा) लाइन का हिस्सा है.

इस रूट पर दिल्ली मेट्रो की नई और आधुनिक ट्रेनें चलेंगी. यह ट्रेनें ड्राइवर लेस (बगैर चालक) चलेंगी. हालांकि शुरूआत में 2-3 साल तक ट्रेन को ड्राइवर ऑपरेट करेंगे. इस रूट पर अत्याधुनिक संचार आधारित ट्रेन नियंत्रण (सीबीटीसी) सिग्नल तकनीक भी सेवा में लगाई जाएगी, जिसके चलते ट्रेनों की रनिंग फ्रीक्वेंसी 90-110 सेकेंड होगी.

मजेंटा लाइन के शुरू होने के बाद बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर विभिन्न लाइनें आकर मिलेंगी. दिल्ली मेट्रो के दिेए अक्टूबर के आंकड़ों के मुताबिक बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से हर दिन 30 हजार यात्री आते-जाते हैं. मजेंटा लाइन शुरू होने के बाद इसके बढ़कर एक लाख तक पहुंचने की उम्मीद है.

25 दिसंबर को ही दिल्ली में मेट्रो सेवाओं की शुरूआत हुए 15 साल हो जाएंगे. 25 दिसंबर, 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर दिल्लीवासियों को मेट्रो की सौगात दी थी.