view all

मस्जिद में धर्मगुरु से मिलेंगे पीएम मोदी, दाऊदी बोहरा समुदाय को करेंगे संबोधित

सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों को भी सम्बोधित करेंगे. इस दौरान मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे.

Bhasha

दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को इंदौर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री अपने इस कार्यक्रम के दौरान सैफी नगर की मस्जिद में सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मिलेंगे. इस मस्जिद में दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु के प्रवचन का नौ दिवसीय कार्यक्रम इस बुधवार से ही शुरू हुआ है. दुनियाभर में समुदाय के बसे हजारों लोग भी इस धार्मिक कार्यक्रम के लिए खास तौर पर इंदौर पहुंचे हैं.

अधिकारियों के मुताबिक सैयदना मुफद्दल सैफुद्दीन से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री दाऊदी बोहरा समुदाय के लोगों को भी सम्बोधित करेंगे. इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद सुमित्रा महाजन, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग जगहों पर पुलिस के 4,000 कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. कई चक्रों की सुरक्षा व्यवस्था के दौरान विशेष कैमरों से पल-पल की गतिविधि पर भी पैनी नजर रखी जाएगी.


इस बीच आने वाले मध्य प्रदेश के चुनाव के लिहाज से भी प्रधानमंत्री के दौरे पर राजनीतिक विश्लेषकों की निगाहें टिक गई है. इस साल के आखिर में होने वाले चुनावों से पहले मोदी के दौरे को सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है. भाजपा मध्यप्रदेश में लगातार चौथी बार सरकार बनाने की चुनौती का सामना कर रही है, जबकि कांग्रेस राज्य की सत्ता से पिछले 15 साल का वनवास खत्म करने की कोशिश में जुटी है. मोटे अनुमान के मुताबिक प्रदेश में दाऊदी बोहरा समुदाय की आबादी 2.5 लाख के आसपास है. समुदाय के ज्यादातर लोग व्यापार-व्यवसाय से जुड़े हैं. इंदौर के अलावा उज्जैन और बुरहानपुर में दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग बड़ी संख्या में बसे हैं.