view all

वाराणसी: चौकाघाट पंपिंग स्‍टेशन के उद्घाटन से पहले हादसा, 2 मजदूरों की मौत

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने वाराणसी दौरे में इस चौकाघाट पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के वाराणसी दौरे पर आ रहे हैं. वो क्षेत्र के लोगों को 2400 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. मगर उनके दौरे से पहले यहां एक बड़ा हादसा हुआ है. वाराणसी के चौकाघाट पंपिंग स्टेशन के लोकार्पण से 48 घंटे पहले स्टेशन के सीवर के मेन होल में दम घुटने से 2 मजदूरों की मौत हो गई.

इस एसटीपी का उद्घाटन पीएम आज यानी सोमवार को करने वाले हैं. शहर में 3 पंपिंग स्टेशनों का 34 करोड़ की लागत से निर्माण हुआ है. इनका ही प्रधानमंत्री 12 नवंबर को उद्घाटन करेंगे. इसमें चौकाघाट पंपिंग स्टेशन भी शामिल है. उद्घाटन के मद्देनजर शनिवार को स्टेशन के मेन होल में सफाई का काम जारी था. हादसे के शिकार दोनों मजदूर प्लगिंग का काम कर रहे थे, लेकिन जहरीली गैस के कारण उनका दम घुट गया और मौत हो गई.


बिहार के कैमूर जिले के रहने वाले यह दोनों मजदूर रिश्ते में चाचा-भतीजा थे. एनडीआरएफ ने दोनों शवों को बाहर निकाल लिया है. बताया जा रहा है कि जहरीली गैस के कारण दोनों मजदूरों का दम घुट गया. चेतगंज थाने की पुलिस ने इस मामले में जल निगम के इंजीनियर और कॉन्ट्रैक्टर को गिरफ्तार किया है.

आरोप है कि इन मजदूरों को बिना किसी तरह के सुरक्षा उपाय के मेन होल में उतार दिया गया था.