view all

14 अक्टूबर को पीएम करेंगे पटना यूनिवर्सिटी के शताब्दी समारोह का उद्घाटन

समारोह के प्रतिष्ठित पटना साइंस कॉलेज के विशाल मैदान में आयोजित किए जाने की संभावना है

Bhasha

पटना विश्वविद्यालय के भव्य शताब्दी समारोह के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां जारी हैं जिसकी शुरूआत 14 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

गंगा नदी के किनारे स्थित देश के सातवें सबसे पुराने विश्वविद्यालय ने गत एक अक्तूबर को स्थापना के 100 गौरवशाली वर्ष पूरे किए और विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऐतिहासिक मौके पर एक सादे समारोह का आयोजन किया था.


विश्वविद्यालय के वीसी रासबिहारी प्रसाद सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हम पिछले कई महीनों से प्रधानमंत्री कार्यालय से पत्राचार कर रहे थे. उन्होंने (प्रधानमंत्री) हमारा निमंत्रण स्वीकार कर लिया था लेकिन तारीखें तय नहीं हो पाई थीं. हम चाहते थे कि मोदी एक अक्तूबर को समारोह की शुरूआत करें लेकिन तब दशहरा का त्योहार भी था, इसलिए फिर उस तारीख के बारे में सोचा नहीं गया.’

उन्होंने कहा, ‘100 साल पूरे होना एक बड़ा अवसर है और हम चाहते थे कि मुख्य समारोह में कोई महत्वपूर्ण हस्ती पधारे. इसलिए हम खुश हैं कि 100 साल के भव्य जश्न की औपचारिक शुरूआत के लिए प्रधानमंत्री अब 14 अक्तूबर को आ रहे हैं.’

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे समापन कार्यक्रम में शिरकत 

समारोह के प्रतिष्ठित पटना साइंस कॉलेज के विशाल मैदान में आयोजित किए जाने की संभावना है. यह कॉलेज भी अगले महीने अपनी स्थापना के 90 साल पूरे कर लेगा.

सिंह ने कहा, ‘हालांकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक वैकल्पिक आयोजन स्थल -इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर के बापू हॉल- की भी पहचान की गई है जिसका हाल में उद्घाटन किया गया था.’

उन्होंने कहा कि यह पटना, बिहार और विश्वविद्यालय के लिए एक दोहरा सम्मान है क्योंकि बिहार के पूर्व राज्यपाल और पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलाधिपति और देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ‘शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम में शिरकत करने पर सहमत हो गए हैं.’

पटना विश्वविद्यालय के तहत 10 कॉलेज आते हैं और पूर्व में भारत के अंतिम वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन, जवाहरलाल नेहरू, सरोजिनी नायडू तथा मौलाना आजाद जैसी हस्तियां इसके दीक्षांत समारोहों में शिरकत कर चुकी हैं.