view all

WEF 2018: स्विटजरलैंड के दावोस में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

स्विटजरलैंड के दावोस शहर में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के 48वें समिट में पीएम मोदी प्लेनरी सेशन को संबोधित किया

FP Staff

स्विटजरलैंड के दावोस शहर में विश्व आर्थिक मंच (WEF) के 48वें समिट में पीएम मोदी प्लेनरी सेशन को संबोधित किया. इस दौरान पीएम दुनिया के सामने बदलते भारत की तस्वीर रखी. प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया के सामने भारतीय अर्थव्यवस्था, यहां निवेश और अपनी नीतियों के बारे में बताया. पढ़ें उनके इस भाषण की 10 अहम बातें...

- दुनिया में शांति के लिए भारत हमेशा काम करता रहेगा. संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना में भारत का अहम योगदान है.


- आज पूरी दुनिया तीन चुनौतियों से जूझ रही है. पहली है क्लाइमेट चेंज, दूसरी आतंकवाद और तीसरी देशों का आत्मकेंद्रित होना.

- भारत के 600 करोड़ मतदाताओं ने 2014 में 30 सालों में पहली बार किसी एक राजनैतिक पार्टी को पूर्ण बहुमत दिया. हमने किसी एक वर्ग के सीमित विकास नहीं, पूरे देश के विकास का संकल्प लिया. हम सबका साथ, सबका विकास हमारा मंत्र है.

- भारत में व्यापार करना बहुत आसान हो गया है. हमने 1400 से अधिक कानून खत्म किए हैं.

- हम रेड टेप से रेड कार्पेट तक पहुंच गए. एफडीआई के लिए कई योजनाएं. नौकरी देना नहीं रोजगार देना हमारा मकसद. हमे गरीबी, बेरोजगारी और अलगाववाद को दूर करना है.

- 1997 में ट्वीट करना केवल चिड़ियों का काम था. उस जमाने में भी दावोस था, अपने समय से आगे और आर्थिक विकास का परिचायक.

- हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जहां हमारे चारों ओर होने वाले बदलावों का हमपर भी असर पड़ रहा है. ऐसे में अंतरराष्ट्रीय कानून का पालन करना सभी के लिए जरूरी है.

- जब आतंकवाद ने यमन को घेरा तो भारत ने अपने नागरिकों के साथ-साथ दूसरे देशों के 2000 से ज्यादा लोगों को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला.

- भारत ने यह साबित किया है कि लोकतंत्र, विविधता के सम्मान, सौहार्द और सहयोग से सभी विवादों और दरारों को मिटाया जा सकता है.

- सशक्त मंच बनाने के लिए शुक्रिया. 1997 में देवगौड़ा साहब यहां आए थे. ये दुनिया की आर्थिक हालत सुधारने का एजेंडा है.