view all

पीएम मोदी ने चौथी औद्योगिक क्रांति केंद्र का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि इंडस्ट्री एक प्रक्रिया है और टेक्नोलॉजी एक टूल है.

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि इंडस्ट्री एक प्रक्रिया है और टेक्नोलॉजी एक टूल है. इसका लक्ष्य समाज के हर इंसान का जीवन सरल बनाना है. वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के भारत में पहले और विश्व में चौथे रेवोल्यूशन सेंटर के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने ये बात कही.

पीएम मोदी ने कहा कि अलग-अलग तकनीक के बीच सामंजस्य बैठाना चौथी औद्योगिक क्रांति का आधार बनने को तैयार है. ऐसी स्थितियों में सैन फ्रांसिस्को, टोक्यो और बीजिंग के बाद भारत में इस केंद्र का शुभारंभ होना भविष्य के लिए अनंत संभावनाओं के दरवाजे खोलता है.


पीएम ने कहा कि भारत इसे सिर्फ इंडस्ट्री में बदलाव के तौर पर नहीं बल्कि समाज में बदलाव के तौर पर देख रहा है. क्योंकि तकनीक में विकास को नई बुलंदियों पर ले जाने, रोजगार के नए अवसर पैदा करने और लोगों के जीवन को बेहतर बनाने की क्षमता है. पीएम ने कहा कि आज भारत में 1 लाख से ज्यादा पंचायतों तक ऑप्टिकल फाइबर ने पहुंच बनाई है.