view all

पीएम मोदी ने बिहार को दीवाली पर दिया 3,700 करोड़ का तोहफा

पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो इस विश्वविद्याालय के किसी समारोह में भाग ले रहे हैं

FP Staff
16:36 (IST)

पीएम मोदी ने दीवाली और छठ की शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'रेलवे मंत्रालय ने 4 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं, जिससे बिहार और पूर्वांचल के लोग आसानी से घर जा सकें'

16:29 (IST)

पीएम मोदी ने यहां सभा में कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार बिहार के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

16:18 (IST)

16:18 (IST)

पीेएम मोदी ने मोकामा में कई नमामि गंगे परियोजनाओं का शिलान्यास किया.

16:13 (IST)

पीएम मोदी ने विजिटर्स बुक में लिखा- श्रद्धा दर्शन को प्रेरित करती है. जिज्ञासा प्रदर्शन को प्रेरित करती है. इतिहास, संस्कृति की महान विरासत को अनुभव करने का उत्तम स्थल है. अभिनंदन.

16:08 (IST)

पीएम बिहार म्यूजियम पहुंचे. यहां उन्होंने म्यूजियम में रखी एक-एक चीजों की जानकारी ली.

12:34 (IST)

लेकिन इन विश्वविद्यालय को कोई नेता या पीएम नहीं चुनेगा. इनको खुद को साबित करना होगा, और थर्ड पार्टी इनमें से किसी 20 यूनिवर्सिटी को आगे बढ़ने का मौका दिया जाएगा. ये सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दर्जे से आगे की चीज है. बहुत बड़ा फैसला है. मैं पटना यूनिवर्सिटी को ये निमंत्रण देने आया हूं- पीएम

12:32 (IST)

भारत सरकार की योजना है कि देश की 10 प्राइवेट यूनिवर्सिटी और 10 पब्लिक यूनिवर्सिटीज को सरकार के बंधन और कानून से मुक्ति देना और आने वाले 5 सालों में इन यूनिवर्सिटी को 10 हजार करोड़ देना है- पीएम

12:30 (IST)

मैं पटना यूनि. को एक कदम आगे ले जाने के लिए निमंत्रण देने आया हूं. भारत सरकार ने एक सपना देश की यूनिवर्सिटीज के सामने पेश किया है. विश्व के टाप 500 यूनिवर्सिटीज में भारत का कहीं स्थान नहीं है, जहां नालंदा और विक्रमशिला जैसे विश्वविद्यालय थे, क्या वो हिंदूस्तान टॉप 500 में कहीं न हो, ये स्थिति हमें ही बदलनी होगी- पीएम

12:28 (IST)

पटना यूनिवर्सिटी से आग्रह है कि उसका एलुमनाई बहुत समृद्ध है, यूनि. को आगे ले जाने में उनकी मदद लें- पीएम

12:27 (IST)

आईआईएम पर सरकारी स्वामित्व को लेकर बहस चल रही थी, आपको जानकर खुशी होगी कि सरकार ने आईआईएम को सरकारी कब्जे से निकालकर स्वतंत्र कर दिया है. ये बहुत बड़ा फैसला है- पीएम

12:25 (IST)

हमारे देश में शिक्षा रिफॉर्म बहुत धीरे हुए हैं. इस सरकार ने कुछ कदम उठाए हैं. कुछ हिम्मत दिखाई है- पीएम

12:24 (IST)

अभी नीतीश जी ने एक आग्रह रखा और आपने भी तालियां बजाकर उसका समर्थन किया, लेकिन मैं मानता हूं कि ये बात पुरानी हो गई मैं उसे एक कदम आगे ले जाना चाहता हूं- पीएम

12:23 (IST)

मेरा हिंदुस्तान जवान है, और उसके सपने भी जवान हैं- पीएम

12:23 (IST)

मैं पटना यूनिवर्सिटी, बिहार को निमंत्रण देता हूं कि वो इनोवेशन की दिशा में आगे बढ़े- पीएम

12:22 (IST)

सभी लोगों को संकल्प लेना होगा कि जो सामान्य मानवी की समस्याएं हैं, उनके लिए तकनीकी हल ढूंढिए- पीएम

12:21 (IST)

मैं एक बार ताइवान गया था, वहां मुझे ट्रांसलेटर मिला था. उसने मुझसे संकोचवश पूछा कि क्या भारत अब भी वहीं सांप-सपेरों का देश बना हुआ है? मैंने उससे कहा- अब हमारा थोड़ा डिवैल्यूएशन हुआ है. अब हम सांप से नहीं माउस से खेलते हैं- पीएम

12:19 (IST)

12:18 (IST)

12:18 (IST)

दुनिया की यही सोच थी कि सांप सपेरों का देश, भूत-प्रेत और अंधविश्वास का देश., लेकिन हमारे युवा जब नए इनोवेशन के सामने आए, तो दुनिया का नजरिया बदला- पीएम

12:15 (IST)

हमें अपने यूनिवर्सिटी में छात्रों के दिमाग को खाली करना होगा, खोलना होगा, तभी नए-नए विचारों को जगह मिलेगी- पीएम

12:11 (IST)

जो इतिहास को याद रखता है, उसी के कोख में भविष्य का गर्भाधान होता है, जो याद नहीं रखते, उनकी कोख बांझ रह जाती है- पीएम

12:10 (IST)

12:10 (IST)

नीतीश कुमार ने ली चुटकी.

12:09 (IST)

हमारा संकल्प है कि जब भारत आजादी के 75 साल मनाए, तो बिहार विकसित राज्यों में खड़ा हो- पीएम

12:08 (IST)

बिहार के पास सरस्वती की कृपा है. बिहार पर सरस्वती की कृपा भी बन सकती है. इसलिए भारत सरकार का यही संकल्प है कि बिहार को इन दोनों दिशाओं में आगे ले जाए- पीएम

12:06 (IST)

100 साल पहले जो बीज बोया गया, अनेक पीढ़ियां यहां आकर मां सरस्वती की साधना करके निकल गईं, यहां कुछ राजनेताओं का जिक्र हुआ, उन्होंने कई जगह अपनी सेवाएं दी हैं, लेकिन आज शायद ही कोई राज्य ऐसा होगा जहां सिविल सर्विस में पहले पांच अधिकारियों में पटना यूनि. का छात्र न हों- पीएम

12:03 (IST)

अभी सीएम साहब बता रहे थे कि मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जो इस कार्यक्रम में पहली बार आया हूं. मैंने देखा है कि मेरे पहले जितने भी प्रधानमंत्री हुए, वो कई अच्छे काम मेरे लिए करने को छोड़ गए, आज वही मौका है- पीएम

12:01 (IST)

पीएम मोदी सभा को संबोधित कर रहे हैं

11:58 (IST)

एयरपोर्ट से उतरने के बाद पीएम ने मुझसे कहा क्या मैं पटना यूनि. के कार्यक्रम के बाद बिहार म्यूजियम जा सकता हूं? मैंने कहा बिल्कुल आपका मार्गदर्शन भी हमें प्राप्त होगा- नीतीश कुमार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि को तौर पर पहुंचे हुए हैं. पीएम मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो इस विश्वविद्याालय के किसी समारोह में भाग ले रहे हैं.

विश्वविद्यालय परिसर पीएम के शानदार स्वागत के लिए सज-धजकर दुल्हन की तरह तैयार है. शताब्दी समारोह का मुख्य कार्यक्रम साइंस कॉलेज में होगा. नरेंद्र मोदी समारोह में मात्र एक घंटा और 15 मिनट रहने के बाद मोकामा चले जाएंगे जहां उनको करीब आधा दर्जन सरकारी योजनाओं का शिलान्यास करना है.


उनके आगमन के कारण पटना से लेकर मोकामा तक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मोकामा में पीएम केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 के औंटा-सिमरिया पथ को चार लेन किए जाने, छह लेन वाले गंगा सेतु के निर्माण और बख्तियारपुर-मोकामा पथ को चौड़ा कर चार लेन बनाने सहित चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.