view all

LIVE: विकास परियोजनाओं से झारखंड के युवाओं को मिलेगा लाभ- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में विश्व भारतीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे

Bhasha
17:52 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार हवाई सेवाओं को सस्ता कर रही है और आवागमन को आसान बना रही है ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके

17:47 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड में बनने वाले एम्स से हेल्थ सेक्टर में बदलाव आएगा और इस राज्य के लोगों को उच्चस्तर की स्वाथ्य सेवाएं मिलेंगी

17:45 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि जो भी उर्वरक के कारखाने बंद हो गए थे, उन्हें पुनर्जीवित किया जा रहा है और इससे पूर्वी भारत को बहुत लाभ होगा

17:42 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि इसके बाद हम देश के हर घर में बिजली पहुंचाने का काम करेंगे

17:41 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा अनुमान है कि झारखंड में करीब 18,000 गांवों में बिजली नहीं है. हम इन गांवों के लोगों के जीवन में उजाला लाने के लिए काम कर रहे हैं और हम यहां बिजली लाएंगे

17:32 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि झारखंड की सभी परियोजनाओं से युवाओं को फायदा मिलेगा.

17:31 (IST)

पीएम मोदी ने कहा कि पवित्र भूमि देवघर को अत्याधुनिक एयरपोर्ट और एम्स मिलेगा.

17:27 (IST)

पीएम मोदी ने सिंदरी में कहा कि केंद्र सरकार दलित और आदिवासी समुदाय के सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण संसाधनों को समर्पित कर रही है. आज हम 5 बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास कर रहे हैं, जिनका पूरा खर्च 27,000 करोड़ रुपए है.

17:23 (IST)

पीएम मोदी बंगाल के बाद झारखंड पहुंचे और यहां उन्होंने 27000 करोड़ रुपए की पांच बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन किया. झारखंड पहुंचने पर पीएम ने बिरसा मुंडा को नमन किया और कहा कि झारखंड साहस की भूमि है

14:26 (IST)

पिछले साल ही कोलकाता से खुलना के बीच Air Conditioned train service शुरु की गई. इसको हमने बंधन का नाम दिया. भारत से बांग्लादेश को बिजली की आपूर्ति निरंतर हो रही है. अभी यह 600 मेगावाट है. इस साल इसको बढ़ाकर 1100 मेगावाट करने का लक्ष्य है: पीएम मोदी

14:26 (IST)

चाहे सड़क हो, रेल हो या अंतरदेशीय जलमार्ग हों, या फिर coastal shipping, हम connectivity के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. 1965 से बंद पड़ी connectivity की राहें एक बार फिर खोली जा रही हैं, और connectivity के नए आयाम भी विकसित हो रहे हैं: पीएम मोदी

14:25 (IST)

चाहे सड़क हो, रेल हो या अंतर्देशीय जलमार्ग हों, या फिर coastal shipping, हम connectivity के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. 1965 से बंद पड़ी connectivity की राहें एक बार फ़िर खोली जा रही हैं, और connectivity के नए आयाम भी विकसित हो रहे हैं: पीएम मोदी

14:25 (IST)

पिछले कुछ वर्षों से भारत और बांग्लादेश के संबंधों का शोनाली अध्याय लिखा जा रहा है. लैंड बाउंड्री व समुद्री सीमाओं जैसे जटिल द्विपक्षीय विषय, जिन्हें सुलझाना किसी समय लगभग असंभव माना जाता था, वे अब सुलझ गए हैं: पीएम मोदी

14:21 (IST)

प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि रबींद्रनाथ टैगोर भारत और बांग्लादेश दोनों के हैं क्योंकि उन्होंने दोनों देशों का राष्ट्रगान लिखा है. हसीना ने कहा कि टैगौर ने अपनी ज्यादातर कविताओं को बांग्लादेश में ही लिखा है इसलिए हम उन पर ज्यादा अधिकार का दावा कर सकते हैं.

14:17 (IST)

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा कि रोहिंग्या को हमने बांग्लादेश में शरण दी है. हमने उन्हें मानवता के आधार पर यहां शरण दी है. हम चाहते हैं कि जितना जल्द संभव हो सके वो अपने देश लौट जाएं. उन्होंने निवेदन किया कि भारत म्यांमार से बात करने में हमारी मदद करे ताकि रोहिंग्या वापस जा सकें.

13:24 (IST)

बांग्लादेश भवन में पीएम मोदी, पीएम शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
 

12:32 (IST)

बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया गया

12:25 (IST)

12:08 (IST)

पीएम मोदी ने कहा, गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने जिन सपनों के साथ इस यूनिवर्सिटी की नींव रखी थी उसे पूरा करने की कोशिश की जा रही है. 

12:01 (IST)

पीएम ने छात्रों से कहा कि सिर्फ डिग्री नहीं, सीखना अनमोल है.

11:53 (IST)

शांतिनिकेतन आकर खुशी महसूस कर रहा हूं: पीएम मोदी

11:52 (IST)

कुछ छात्रों के हावभाव मुझे बता रहे हैं कि वो पीने के पानी की व्यवस्था से खुश नहीं है. असुविधा के लिए मैं माफी मांगता हूं: पीएम मोदी

11:48 (IST)

विश्व भारती का चांसलर होने के नाते माफी मांगता हूं. असुविधा के लिए क्षमा मांगता हूं: पीएम मोदी

11:47 (IST)

पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में विश्व भारतीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोल रहे हैं पीएम मोदी
 

11:33 (IST)

11:05 (IST)

पीएम मोदी शांति निकेतन पहुंचे, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना भी साथ में मौजूद.

10:39 (IST)

पीएम मोदी कोलकाता पहुंच चुके हैं. यहां राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने उनका स्वागत किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपनी बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना की मौजूदगी में पश्चिम बंगाल के शांतिनिकेतन में विश्व भारतीय विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे. एक आधिकारिक बयान में यहां कहा गया कि प्रधानमंत्री शांतिनिकेतन में भारत और बांग्लादेश के सांस्कृतिक संबंधों के प्रतीक बांग्लादेश भवन का भी उद्घाटन करेंगे. समारोह में शेख हसीना भी मौजूद होंगी.

इसके बाद मोदी दिन में झारखंड जाएंगे जहां वह सिंदरी में केंद्र एवं राज्य सरकारों की कई परियोजनाओं की आधारशिला डालेंगे. इनमें हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड की सिंदरी उर्वरक परियोजना, गेल की रांची सिटी गैस वितरण परियोजना, देवघर में एम्स, देवघर हवाईअड्डे का विकास और 3x800 मेगावाट उत्पादन क्षमता की पतरातू सुपर ताप विद्युत परियोजना को बहाल करना शामिल है.


मोदी की मौजूदगी में ‘जन औषधि केंद्र’ के लिए सहमित ज्ञापनों का भी आदान प्रदान किया जाएगा और वह बाद में सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री रांची में झारखंड के ‘आंकांक्षापूर्ण’ जिलों के जिलाधिकारियों से बातचीत करेंगे. मोदी ने जनवरी में ‘आकांक्षापूर्ण जिलों का बदलाव’ कार्यक्रम शुरू किया था जिसका लक्ष्य इन जिलों के लोगों का जीवन स्तर बेहतर करने के लिए वहां तेजी से एवं प्रभावशाली तरीके से बदलाव लाना है.