view all

हिमाचल दौरे पर पीएम मोदी, राज्य को तोहफे में दिया एम्स

हिमाचल प्रदेश के अपने दौरे पर मंगलवार को बिलासपुर में एम्स और ऊना में आईआईटी की आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी.

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के अपने दौरे पर हैं. उन्होंने बिलासपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) की आधारशिला रखी. इसके बाद वो ऊना में आईआईटी की नींव रखेंगे.

इसके पहले प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर उनके दौरे और शेड्यूल की जानकारी दी थी.

पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में लिखा है, ‘प्रधानमंत्री आज हिमाचल प्रदेश में बिलासपुर जाएंगे. बिलासपुर में वह अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे.’

ट्वीट में जानकारी दी गई है, ‘750 बिस्तर वाले इस अस्पताल का निर्माण करीब 1350 करोड़ रुपये की लागत से होगा. यहां स्वास्थ्य सेवाओं के अलावा नर्सिंग, स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर मेडिकल शिक्षा भी मुहैया करायी जाएगी.’

साथ ही ट्वीट में ये भी बताया गया है कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऊना में भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) का शिलान्यास करेंगे.’

इसके अलावा प्रधानमंत्री कांगड़ा के कंद्रोरी में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) की एक इस्पात प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन भी करेंगे.’ बाद में वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे.