view all

प्रधानमंत्री मोदी ने दिए विधायकों और सांसदों को ये 10 मोदी मंत्र

मोदी ने कहा कि विधायकों को अस्पताल में जाकर सेवा के लिए जुड़ना चाहिए. किसानों के लिए हो रहे काम का सांसद और विधायक प्रचार करें

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को 'नमो ऐप' के जरिये सभी बीजेपी सांसदों और विधायकों से 'सीधी बात' इस दौरान पीएम ने उन्हें 'विकास का मंत्र' दिया. पीएम मोदी ने कहा कि अगर सांसद के अपने इलाके के 3 लाख लोग ट्विटर पर उन्हें फॉलो करने लगे, तो वे इसी तकनीक के जरिये उनसे सीधे बातचीत करने को तैयार हैं. पीएम ने बीजेपी सांसदों और विधायकों को अस्पताल जाकर मानव सेवा से जुड़ने का संदेश भी दिया. आइए, जानते हैं पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों और विधायकों को दिए कौन-कौन से मंत्र?...

-पीएम ने सांसदों और विधायकों से बच्चों की पढ़ाई, बुजुर्गों की दवाई और युवाओं की कमाई पर फोकस करने का मंत्र दिया.


-गांव के विकास के लिए पीएम ने अन्ना हजारे के गांव से सीख लेने को कहा. मोदी ने नेताओं से कम से कम एक गांव में बदलाव लाने के लिए खुद कोशिश करने की अपील की. पीएम ने बताया कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में इस तरह के कार्यों को बड़ी तल्लीनता से देख रहे हैं.

-मोदी ने कहा कि विधायकों को अस्पताल में जाकर सेवा के लिए जुड़ना चाहिए. किसानों के लिए हो रहे काम का सांसद और विधायक प्रचार करें.

-उन्होंने गांव की शक्ति को जगाने और विकास से उसे जोड़ने की बात कही. उन्होंने साफ-सफाई और टीकाकरण पर सांसदों और विधायकों को विशेष ध्यान देने को कहा.

-पीएम मोदी ने कहा कि हमें गांव के हर घर में एलईडी बल्ब, किसान को सोलर पंप लगवाने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे उनका पैसा बचे.

- मोदी ने कहा कि अब वक्त के साथ तकनीक भी बदल चुकी है. गांव के संगठन में शक्ति है, इसी शक्ति के साथ विकास होगा.

-पीएम मोदी ने कहा है कि सबसे ज्यादा दलित और ओबीसी सांसद बीजेपी में हैं. हमारी सरकार विकास के काम कर रही है.

-उन्होंने कहा कि इस समय देश के गरीबों को अर्थव्यवस्था से जोड़ने की जरूरत है. गरीब आदमी बैंक से लोन लेने के बाद कभी नहीं भागता है.

-सीतापुर के विधायक सुरेश राही के एक सवाल का जवाब देते हुए मोदी ने उनसे कहा कि फंड का लिखित ब्योरा सार्वजनिक करें, जिससे लोगों को पूरी जानकारी मिले और भरोसा बढ़े.

(साभार: न्यूज़18)