view all

दिल्ली के रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने किया रावण दहन

देशभर में विजयादशमी की धूम है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लवकुश रामलीला कमेटी में रावण दहन किया.

FP Staff

देशभर में दशहरा यानि विजयादशमी की धूम है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में लवकुश रामलीला में रावण दहन किया. पीएम मोदी ने तीर चलाकर रावण का पुतला फूंका.

पीएम के अलावा लव-कुश रामलीला के इस आयोजन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल हुए. पुतला दहन से पहले राष्ट्रपति ने देशवासियों को विजयादशमी की बधाई दी. उन्होंने अनैतिक कार्यों के कारण रावण का दहन किए जाने की बात कही. राष्ट्रपति ने कहा कि विजयादशमी का पर्व नैतिकता और सदाचार की विजय का त्योहार है.

बता दें कि विजयदशमी पर पूरे देश में बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का वध अलग-अलग ढंग से किया जाता है. विजयदशमी को दशहरा के नाम से भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान राम ने 10 सिर वाले रावण का वध किया था, जिसे बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में देखा जाता है. साथ ही रावण वध को असत्य पर सत्य की विजय के तौर पर भी देखा जाता है. विजयदशमी के दिन देश के अलग-अलग जगहों पर रावण दहन किया जाता है. माना जाता है कि इस दिन रावण के पुतले को जलाने के साथ ही समाज से बुराइयों का भी सफाया हो जाता है.