view all

Video: PM मोदी और विक्रमसिंघे ने श्रीलंका में नेशनल इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा शुरू की

पीएम मोदी दिल्ली से जबकि विक्रमसिंघे जाफना से इस कार्यक्रम में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े और एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके श्रीलंकाई समकक्ष रानिल विक्रमसिंघे ने शनिवार को श्रीलंका में ई-फ्लैग नेशनल इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की.

पीएम मोदी दिल्ली से जबकि विक्रमसिंघे जाफना से इस कार्यक्रम में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़े और एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की.


पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे खुशी है कि श्रीलंका में नेशनल इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा का विस्तार किया जा रहा है. यह कार्यक्रम भारत और श्रीलंका की विकास वाली साझेदारी में एक और बड़ी उपलब्धि है.'

उन्होंने आगे कहा, 'जब 2015 में मैंने श्रीलंका का दौरा किया था तो पीएम विक्रमसिंघे ने ऐसे सिस्टम लगाने की बात कही थी. मैं खुश हूं कि जुलाई 2016 में दक्षिण और पश्चिमी प्रांतों में पहला चरण शुरू हुआ.'

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, पिछले साल श्रीलंका दौरे के दौरान मैंने समूचे श्रीलंका में इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा शुरू करने का वादा किया था. मुझे खुशी है कि भारत ने एक निश्चित समय के अंदर अपना यह वादा निभाया है और हमने इस सेवा के दूसरे चरण की शुरुआत कर दी है.