view all

पीएम मोदी ने वडोदरा-वाराणसी महामना एक्सप्रेस को किया रवाना

यह साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को वाराणसी और प्रत्येक बुधवार को वडोदरा से चलेगी

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को वडोदरा-और वाराणसी के बीच चलने वाली महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई.

प्रधानमंत्री ने रिमोट से इसकी शुरूआत की जबकि रेल मंत्री पीयूष गोयल वडोदरा से वीडियो लिंक से इसमें शामिल हुए.


प्रधानमंत्री ने कहा कि वडोदरा और वाराणसी दोनों ही स्थानों से उन्होंने लोकसभा चुनाव भारी मतों से जीता था. जब एक सीट छोड़ने की बात आई तो उन्होंने सोचा कि वडोदरा को आगे बढ़ाने के लिए वहां उनके बहुत से साथी हैं, लेकिन काशी के लिए अगर समय लगाते हैं तो शायद उनके जीवन को संतोष होगा. इसलिए उन्होंने काशी की सेवा को चुना.

उन्होंने कहा कि खुशी है कि वडोदरा और बनारस को महामना एक्सप्रेस से जोड़ा जा रहा है. यह ट्रेन वड़ोदरा से सूरत होते हुए बनारस पहुंचेगी.

साप्ताहिक ट्रेन

यह साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को वाराणसी और प्रत्येक बुधवार को वडोदरा से चलेगी. दोनों शहरों के बीच की दूरी 1531 किलोमीटर है और 55.7 किलोमीटर प्रति घंटा की औसत रफ्तार से यह ट्रेन इस दूरी को 27 घंटे और 30 मिनट में तय करेगी. इस ट्रेन का ठहराव भरूच, सूरत, अमालनेर, भूसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना और छेओकी में है.

इस नई ट्रेन में 18 कोच हैं जिसमें से एक एसी प्रथम श्रेणी, दो एसी द्वितीय श्रेणी, आठ स्लीपर, चार सामान्य, एक पैंट्री कार और दो गार्ड ब्रेक वैन हैं. इस ट्रेन में तृतीय श्रेणी का कोई कोच नहीं है.