view all

नोटबंदी पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे पीएम के हमशक्ल रामचंद्रन

बीते साल केरल के रहने वाले एमपी रामचंद्रन तब मशहूर हो गए थे जब पायूनर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल हो गई थी.

FP Staff

बीते साल केरल के रहने वाले एमपी रामचंद्रन तब मशहूर हो गए थे जब पायूनर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करते हुए उनकी एक तस्वीर वायरल हो गई थी. अब रामचंद्रन नोटबंदी को लेकर बन रही फिल्म स्टेटमेंट 8/11 में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रामचंद्रन पीएम मोदी के किरदार में नजर आएंगे.

इस फिल्म में रामचंद्रन के तीन या चार ही सीन हैं. इन सीन्स में एक नोटबंदी की घोषणा वाला है.


जब परेशानी में पड़ गया था AIB

AIB ने तब रामचंद्रन की खबर पोस्ट कर पीएम मोदी का मजाक बनाया था. टि्वटरबाजों ने जब ट्वीट डाले जाने पर AIB की आलोचना करनी शुरू की तब कॉमेडी ग्रुप ने तत्काल इस पोस्ट को हटा दिया था. हालांकि बाद में मामले में मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने ग्रुप के एक कॉमेडियन तन्मय भट्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी.

अप्पी प्रसाद की फिल्म

'स्टेटमेंट 8/11' कन्नड़ फिल्म है जिसे अप्पी प्रसाद निर्देशित कर रहे हैं. गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव भी नजदीक हैं. ऐसे में अगर ये फिल्म चुनावों से पहले रिलीज होती है तो नोटबंदी को लेकर विपक्षी पार्टियों के पास एक बार फिर मुद्दा बनेना का मौका होगा