view all

गुजरातः कानों में पड़ी अजान की आवाज तो पीएम मोदी ने रोक दिया भाषण

2016 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान खड़गपुर में प्रचार करते वक्त भी पीएम मोदी ने ऐसा ही किया था

FP Staff

गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को नवसारी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. रैली संबोधित करते हुए उन्हें अजान की आवाज सुनाई दी तब पीएम मोदी ने अपने भाषण को रोक दिया. अजान पूरा होने के बाद ही पीएम ने अपने भाषण को शुरू किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को गुजरात में 4 रैलियों को संबोधित किया. अपनी नवसारी सभा के दौरान जब पीएम लोगों को संबोधित कर रहे थे तभी अजान शुरू हो गया. अजान के बाद पीएम मोदी ने कहा कि मैं नहीं चाहता कि मेरे कारण किसी की प्रार्थना में व्यवधान हो.


इससे पहले भी पीएम मोदी ऐसा कर चुके हैं. पिछले साल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी बंगाल बीजेपी अध्यक्ष संदीप घोष के लिए प्रचार करने खड़गपुर पहुंचे थे. उस समय भी उनके संबोधन के दौरान बगल की मस्जिद से अजान की आवाज आने लगी. पीएम मोदी ने अजान शुरू होते ही अपना भाषण रोक दिया और अजान के पूरा हो जाने के बाद ही बोलना शुरू किया. इस दौरान जब वो चुप हुए तो उनके समर्थक नारे लगाने लगे. इस पर पीएम मोदी ने उन्हें भी शांत रहने की अपील की थी.