view all

पीएम मोदी बोले- युवा IAS अपने साथ काम करने वालों से करें अच्छा व्यवहार

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार ये प्रस्तुतियां सहायक सचिव के तौर पर उनकी विदाई का हिस्सा थीं

Bhasha

सहायक सचिव के रुप में नियुक्त किए गए 2016 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने कृषि आय बढ़ाने और स्मार्ट शहरी विकास हलों जैसे मुद्दों पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने प्रस्तुतियां पेश कीं.

प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के अनुसार ये प्रस्तुतियां सहायक सचिव के तौर पर उनकी विदाई का हिस्सा थीं. कृषि आय बढ़ाने, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, शिकायत निवारण, नागरिक केंद्रित सेवाओं, बिजली क्षेत्र सुधार, पर्यटक सुगमता, ई-नीलामी और स्मार्ट शहरी विकास हल पर अधिकारियों द्वारा आठ चुनिंदा प्रस्तुतियां पेश की गईं.


इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सहायक सचिव कार्यक्रम कनिष्ठतम और वरिष्ठतम अधिकारियों को एक दूसरे से संवाद का एक मौका प्रदान करता है. उन्होंने युवा अधिकारियों से इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न मंत्रालयों में उनके जुड़ाव के दौरान उन्हें मिलने अनुभव से अच्छी बातें आत्मसात करने को प्रोत्साहित किया.