view all

Pulwama Attack पर बोले PM मोदी- सैनिकों को खुली छूट दे दी है, जवान तय करेंगे गुनाहगारों की सजा

PM Modi ने कहा, इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आतंकी संगठनों ने, आतंकी सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितान छिपने की कोशिश करें, उन्हें सजा जरूर दी जाएगी

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज महाराष्ट्र के दौरे पर हैं. राज्य के यवतमाल जिले में उन्होंने कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित किया. रैली में एक बार फिर पीएम मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Terror Attack) का जिक्र किया और देश को भरोसा दिलाया कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. मैंने यह कल भी कहा था और आज भी कह रहा हूं.

पीएम मोदी ने कहा कि सैनिकों को विशेषकर CRPF में जो गुस्सा है, वो भी देश समझ रहा है. इसलिए सुरक्षाबलों को खुली छूट दे दी गई है. अब जवान ही तय करेंगे कि गुनाहगारों को क्या सजा दी जाएगी. पीएम ने कहा कि महाराष्ट्र के दो वीर सपूतों ने भी अपने प्राणों की आहुति दी है. जिन परिवारों ने अपने लाल को खोया है, हमसभी की संवेदनाएं उनके साथ हैं.


प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मैं जानता हूं कि हम सभी किस गहरी वेदना से गुजर रहे हैं. पुलवामा में जो हुआ, उसको लेकर आपके आक्रोश को मैं समझ रहा हूं. जिन परिवारों ने अपने लाल को खोया है, उनकी पीड़ा मैं अनुभव कर सकता हूं.'

उन्होंने कहा, 'इन शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. आतंकी संगठनों ने, आतंकी सरपरस्तों ने जो गुनाह किया है, वो चाहे जितान छिपने की कोशिश करें, उन्हें सजा जरूर दी जाएगी.'

पीएम मोदी ने कहा कि बंटवारे के बाद अस्तित्व में आया देश, जो आज दिवालिया होने के कगार पर है, वहां आतंकवाद को पनाह दी जाती है. प्रधानमंत्री ने देश को भरोसा दिलाते हुए कहा कि देश धैर्य के साथ जवानों पर भरोसा रखे. इनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाने वाला.