view all

पीएम मोदी आज करेगें 'मन की बात', इन बातों पर हो सकती है चर्चा

उम्मीद है पीएम मोदी एमसीडी चुनावों में बीजेपी की जीत के लिए जनता का शुक्रिया करेंगे

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:00 बजे 'मन की बात' करेंगे. 'मन की बात' की यह 31वीं कड़ी है. उम्मीद है कि इस दौरान पीएम मोदी दिल्ली नगर निगम चुनावों में बीजेपी की जीत के लिए जनता को शुक्रिया और छात्रों के लिए कुछ खास बातें कर सकते हैं.

गौरतलब है कि पीएम मोदी अपने इस कार्यक्रम में हर बार आम लोगों से जुड़ी कोई विशेष गतिविधि केंद्रित बात करते हैं और इसके लिए सभी देशवासियों को विषय और सुझाव के लिए आमंत्रित करते हैं.


वह जनता की टिप्पणियों को अपने इस लोकप्रिय कार्यक्रम में शामिल भी करते हैं.

आकाशवाणी इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी क्षेत्रीय भाषाओं में करता है. पीएम मोदी इससे पहले अर्थव्यवस्था, नशाखोरी, भ्रष्टाचार, किसानों की समस्या जैसे मुद्दों पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन कर चुके हैं