view all

मन की बात: हर टेक्नोलॉजी एक नए युग को जन्म देती है

पीएम मोदी रविवार को मन की बात की

FP Staff
11:29 (IST)

आपसे मुझे बहुत कुछ जानने को मिलता है. आपके योगदान के लिए मैं बहुत-बहुत आभारी हूं.

11:29 (IST)

पुराने रीति रिवाजों को छोड़कर लोग आगे बढ़ रहे हैं. गांव-गांव में बेटियों को आगे बढ़ाने का अभियान चल रहा है. बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ ने एक आंदोलन का रूप लिया है. मैं इसे अच्छी निशानी मानता हूं. 

11:27 (IST)

महिलाएं किसी से कम नहीं है.बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच सामाजिक स्वीकृतिक का कारण बन रही है.

11:26 (IST)

हम जानते हैं कि हमारे देश का कोई भी नागरिक जब भी कोई अच्छा काम करता है. ये पूरे देश के लिए गर्व की बात होती है. पैराओलंपिक में खिलाड़िय़ों की कामयाबी और ब्लाइंड टी-20 में टीम की कामयाबी पर देश को गर्व है.

11:24 (IST)

देश के हर आदमी किसी न किसी तरीके से स्वच्छता के कार्यक्रम से जुड़ा है. हम वेस्ट से वेल्थ की ओर बढ़ रहे हैं. वेस्ट को खाद के तौर पर काला सोना कह सकते हैं.

11:23 (IST)

11:22 (IST)

11:21 (IST)

मुझे खुशी है कि देश के किसानों ने गरीबों की बात सुनी. किसानों ने भिन्न-भिन्न दालों का उत्पादन किया. किसानों ने जिस प्रकार से मेहनत की. दालों का रिकॉर्ड उत्पादन किया.

11:20 (IST)

हमारी अर्थव्यवस्था के मूल में कृषि का काफी योगदान है.हमारे किसान भाइयों ने देश में अन्न के भंडार भर दिए हैं. रिकॉर्ड उत्पादन हुआ है. पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. खेतों में ऐसी फसल लहलहाई है कि जैसे पोंगल आज ही आई है. किसानों के नाम आखिरी रिकॉर्ड से भी ज्यादा उत्पादन का रिकॉर्ड है. मैं किसानों का धन्यवाद करता हूं.

11:18 (IST)

बाबा अंबेडकर की रखी नींव को आगे बढ़ाना. घर-घर जाकर भीम एप चलाना है. पिछले दिनों इसे काफी सफलता मिली है.

11:18 (IST)

मैं देशवासियों से जिन्हें लकी ग्राहक योजना का इनाम मिला है उनसे आग्रह करूंगा कि आप इसके एंबेस्डर बनिए. इस योजना को आगे ले जाइए. आप शुचिता के सैनिक हैं. आप जानते हैं कि लकी ग्राहक योजना के जब सौ दिन पूरे होंगे. 14 अप्रैल को एक बड़ा करोड़ों रुपए का ड्रा होने वाला है. बाबा अंबेडकर को स्मरण करते हुए आप भी कम से कम 125 लोगों को भीम एप डाउनलोड करना सिखाएं. लेनदेन करना सिखाएं. खासकर छोटे छोटे व्यापारियों को सिखाएं.

11:15 (IST)

योजना में 10 लाख लोगों से ज्यादा को इनाम मिला है.

11:14 (IST)

डिजिटल पेमेंट की तरफ लोग आगे बढ़ रहे हैं.डिजिधन और लकी ग्राहक योजना को लोगों का खूब समर्थन मिला है.

11:13 (IST)

संकट से बचने के लिए वो एप बहुत मददगार साबित हो सकता है

11:12 (IST)

एक एप ने मछुआरों की जिंदगी बदल दी. एप की मदद से मछुआरे कम समय में ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

11:10 (IST)

विज्ञान का हर रूप एक नए युग को जन्म देता है.समाज उपयोगी आविष्कारों की जरूरत है- पीएम मोदी

11:09 (IST)

जब हम विज्ञान और वैज्ञानिकों के कठिन परिश्रम की बात करते हैं तो हम सोचते हैं कि देश के युवाओं का ध्यान विज्ञान की तरफ बढ़ना चाहिए.

11:06 (IST)

मैं देश की जनता की तरफ से इसरों के वैज्ञानिकों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.- पीएम मोदी

11:05 (IST)

11:04 (IST)

विज्ञान और तकनीक की मदद से भारत एक साथ 104 सेटेलाइट भेजने में कामयाब रहा. ये पूरी दुनिया के लिए अजूबा है. पूरी दुनिया ने भारतीय वैज्ञानिकों की सफलता को सराहा है

11:04 (IST)

देश के लाखों लोगों को मन की बात में सुझाव देने के लिए धन्यवाद-पीएम मोदी

11:03 (IST)

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात में खुशनुमे मौसम में सबका आभार व्यक्त किया है.

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में देश को संबोधित करेंगे. हर महीने होने वाली मन की बात में पीएम मोदी का ये 29वां संबोधन होगा.

पिछली 29 जनवरी के मन की बात में उन्होंने छात्रों की परीक्षा की तैयारियों पर बात की थी. उन्होंने छात्रों के लिए नया नारा गढ़ा था, 'स्माइल मोर एंड स्कोर मोर'.


पीएम मोदी ने अपने पिछले मन की बात में गणतंत्र दिवस पर गैलेंट्री अवॉर्ड पाने वाले लोगों के परिवारवालों को शुभकामनाएं दी थी.

इस बार यूपी विधानसभा के चुनाव चल रहे हैं. केंद्र सरकार को प्रधानमंत्री के मन की बात के प्रसारण के लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी पड़ी है. उम्मीद की जा रही है कि चुनावी निषेधाज्ञा की वजह से वो किसी राजनीतिक मुद्दे पर बात नहीं करेंगे. प्रधानमंत्री के मन की बात का प्रसारण ग्यारह बजे से ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और प्रधानमंत्री के ऑफिशियल वेबसाइट पर होगा.