view all

पीएम मोदी Live: नोटबंदी से छोटे लोगों की ताकत बढ़ेगी

बनासकांठा जिले में है डीसा

FP Staff

बनासकांठा के डीसा में बोल रहे हैं पीएम मोदी:


पिछले दरवाजे वाले सब पकड़े जाएंगे.

भ्रष्टाचार करने वाले बचेंगे नहीं.

देश के भविष्य के लिए विपक्ष साथ आएं.

आप लोगों को ई-बटुआ से जोड़ दीजिए.

सरकार ने कारवाई शुरु कर दी है. मोदी ने पिछले दरवाजे पर भी कैमरे लगा रखे हैं.

50 दिन के बाद धीरे-धीरे मुश्किल खत्म होती जाएगी.

मेरे विरोध के लिए काम न करें.

राजनीति से उपर लोकनीति होती है. सभी दल एक साथ आएं.

लोकसभा में मुझे बोलने नहीं दिया जाता. इसीलिए मैंने जनसभा का रास्ता अपनाया.

मेरा देश स्वार्थी लोगों का देश नहीं है.

सवा सौ करोड़ देशवासियों को साथ देने के लिए नमन.

मैं इमानदारों के साथ खड़ा हूं.

70 साल तक ईमानदार लोगों को परेशान किया गया.

बेइमानों को न तो कालेधन से समस्या थी न तो भ्रष्टाचार था.

हम जिन रास्तों से आतंकवाद को ताकत मिलती थी, उन्हें हमने बंद किया है.

नक्सलवाद मुख्यधारा में वापस आ रहा है.

जाली नोटों के कारोबारियों में हल्ला.

आतंकवाद को जाली नोट से ताकत मिलती है.

देश नोटो के  अर्थतंत्र के ढेर के नीचे दबता गया.

8 नवंबर के बाद देश ने सौ के नोट का मूल्य पहचाना.

छोटे लोगों की ताकत बढ़ाने के लिए मैंने नोटबंदी का फैसला किया है.

किसान को बिजली नहीं पानी चाहिए. बनासकांठा के किसानों ने सर आंखों पर चढ़ाया.

किसानों को नमन करता हूं.

पीएम नहीं, बेटे के रुप में आया हूं.

भाग्य बदलना है तो पानी-बिजली बचाना होगा.