view all

नोटबंदी: पीएम का खत, जनता के नाम

इसने मुझे भारत के विकास के लिए काम करने की और अधिक उर्जा दी है.

FP Staff

डियर जी,

कुछ दिनों पहले मैंने भारत के लोगों से यह अपील की थी कि वे मुझे इस बारे में बताएं कि सरकार द्वारा 500 और 1000 रुपए मूल्य वर्ग के नोटों को बंद करने के फैसले पर क्या महसूस कर रहे हैं? मुझे यह जानकर बेहद खुशी हुई कि भारत के हर कोने से 10 लाख से अधिक लोगों ने ‘नरेंद्र मोदी ऐप’ पर अपना फीडबैक दर्ज किया.


मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि इस सर्वे में हिस्सेदारी करें और अपने मूल्यवान विचारों से इसे समृद्ध करें.

8 नवंबर को सरकार द्वारा लिया गया फैसला हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति से प्रेरित है, जो देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाएगा. यह भ्रष्टाचार और काले धन की बुराई को जड़ से समाप्त करने के लिए सही समय है, जिसने भारत के विकास में बाधा डाली है.

मैं इस बात से पूरी तरह वाकिफ हूं कि भारत के लोगों को तात्कालिक तौर पर मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि यह तात्कालिक कठिनाई महान भविष्य का रास्ता खोलेगी और भारत को मजबूत, खुशहाल और समावेशी बनाएगी.

लंबी अवधि के लाभ के लिए भारत के लोगों की छोटे-छोटे दुखों को सहने और इससे निपटने की क्षमता ने मुझे नतमस्तक कर दिया है और इसने मुझे भारत के विकास के लिए काम करने की और अधिक उर्जा दी है.

मैं फिर से आपसे निवेदन करता हूं कि इस सर्वे में हिस्सेदारी करें और अपनी ईमानदार और निष्पक्ष राय दें. यह मेरे लिए निजी तौर पर और सरकार के लिए बहुत अधिक मददगार होगा. इस लिंक पर क्लिक करके ऐप को डाउनलोड करें और इस सर्वे में हिस्सा लें.

जय हिंद

नरेंद्र मोदी