view all

'भीम' एप लाएगी देश में डिजिटल क्रांति: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में इस एप की सहायता से आपका ‘अंगूठा’ ही आपका बैंक होगा.

FP Staff

कैशलेस अर्थव्यवस्था और डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को ‘डिजिधन मेला’ में ‘भीम’ नामक मोबाइल एप को लॉन्च किया.

यह कार्यक्रम नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री में 4 लोगों को ‘लकी ग्राहक योजना’ के तहत इनाम दिया.


प्रधानमंत्री मोदी ने ‘डिजिधन मेला’ को संबोधित करते हुए कहा कि ‘भीम’ एप से गरीबों की मुश्किलें आसान होंगी.

उन्होंने कहा कि ‘लकी ग्राहक योजना’ और ‘डिजिधन व्‍यापार योजना’ गरीब लोगों और छोटे व्यापारियों के लिए है.

'भीम' एप बनेगा गरीबों की ताकत 

पीएम मोदी ने कहा कि ‘भीम’ से भारत में डिजिटल क्रांति आएगी. यह एप बिना इंटरनेट के ही काम करेगा.

उन्होंने कहा कि यह एप भीमराव अम्बेडकर के नाम पर रखा गया है. यह एप आने वाले दिनों में गरीबों की ताकत बनेगा. इस एप के जरिए लेन-देन और बैंक से लोन लेना आसान हो जाएगा.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में इस एप की सहायता से आने वाले डॉ हफ्तों में आपका ‘अंगूठा’ ही आपका बैंक होगा.

भीम ऐप दुनिया के लिए अजूबा होगा. यह ऐप भारत में डिजिटल क्रांति लाएगा. जिससे भारत पूरे विश्व में आगे आ जाएगा.

मोदी ने सलाह दी आप एक बार महीने में कम से कम 5 बार डिजिटल पेमेंट करके देखिए. आपको इसकी आदत हो जाएगी और देश को आगे बढ़ने में मदद मिलेगी.

विरोधियों को लताड़ा, मीडिया को सराहा 

पीएम मोदी ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए कहा कि निराशावादी लोगों के लिए मेरे पास कोई दवा नहीं है. उन्होंने कहा कि 3 साल पहले की खबर देख लें. पहले यह खबर आती थी कि कितना गया. अब खबर आती है कि कितना आया.

प्रधानमंत्री ने कहा जो देश के किसान-गरीब का धन खा जाते थे उस चुहिया को ही पकड़ने का मैं काम कर रहा हूं.

प्रधानमंत्री ने मीडिया के सक्रियता की प्रशंसा की. मीडिया सरकार, पुलिस और जनता को जगाने का काम कर रही है.

मीडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया ने लोगों की मुश्किलों के प्रति सरकार का ध्यान खींचा.

पीएम मोदी बोले कि सोने की चिड़िया कहा जाने वाला देश अपनी गलतियों के कारण आज गरीब देश हो गया है.

8 नवंबर को नोटबंदी के बाद देशवासियों ने यह दिखाया कि वे ईमानदारी से जीना चाहते हैं. इन 50 दिनों में देश एक साथ मिलकर अपनी बुराईयों के खिलाफ लड़ने के लिए कष्ट सहा.

पीएम मोदी बोले इस देश के संसाधनों पर सबसे पहला हक इस देश के गरीबों का है.

1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोगों ने अपने गैस सिलिंडर की सब्सिडी छोड़ी. जिसकी वजह से अब तक हम 1.5 करोड़ गरीब लोगों को गैस सिलेंडर दे चुके हैं.