view all

बरेली: मकान में घुसी बेकाबू बस, PM की रैली में जा रहे कई कार्यकर्ता घायल

शनिवार को पीए मोदी शाहजहांपुर में कृषक कल्याण रैली को संबोधित कर रहे हैं. बस में सवार कार्यकर्ता इसी रैली का हिस्सा बनने जा रहे थे

FP Staff

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शाहजहांपुर में आयोजित रैली में हिस्सा लेने जा रहे लोगों की एक बस बरेली में हादसे का शिकार हो गई. इसमें 10 कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है.

न्यूज़18 की एक खबर के मुताबिक शाहजहांपुर जा रही बस बरेली में एक मकान में घुस गई जिसमें 10 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज बगल के अस्पताल में चल रहा है. शाहजहांपुर में पीएम मोदी कृषक कल्याण रैली को संबोधित कर रहे हैं.


इससे पहले रैली में पहुंचे पीएम मोदी का मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने स्वागत किया. उनके साथ प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और यूपी बीजेपी के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी थे.

2019 के लोकसभा चुनाव में जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. 21 के बाद प्रधानमंत्री 29 जुलाई को लखनऊ में रहेंगे. इससे पहले 28 जून संतकबीरनगर और फिर नौ जुलाई को नोएडा से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुके हैं.

14 और 15 जुलाई को मोदी आजमगढ़, वाराणसी और मिर्जापुर में थे. इन रैलियों के जरिये पीएम मोदी एक बार फिर 2014 के लहर को पैदा करने में जुटे हैं. अब शाहजहांपुर में 21 जुलाई को किसान महाकुंभ में वह प्रदेश भर के किसानों को उन्नति का मंत्र देंगे.