view all

पीएम मोदी ने ओडिशा में नए एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, स्वतंत्रता सेनानी पर रखा नाम

पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा में इतने वर्षों से महज एक बड़ा हवाई अड्डा है जबकि अकेले गुजरात के कच्छ जिले में पांच हवाई अड्डे हैं

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारसुगुडा में एक नए हवाई अड्डे का उद्घाटन किया और कहा कि यह हवाई अड्डा निवेशकों को खनिज संपदाओं से समृद्ध इस क्षेत्र के प्रति आकर्षित करेगा और राज्य के पश्चिमी क्षेत्र में जीवनरेखा का काम करेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह हवाईअड्डा राज्य को आधुनिक और विकसित राज्य में तब्दील करने में कारगर साबित होगा. मोदी ने कहा कि ओडिशा में इतने वर्षों से महज एक बड़ा हवाई अड्डा है जबकि अकेले गुजरात के कच्छ जिले में पांच हवाई अड्डे हैं. उन्होंने कहा, ‘अब, राज्य का यह दूसरा हवाई अड्डा ओडिशा के पश्चिमी क्षेत्र में जीवनरेखा का काम करेगा और निवेशकों को खनिज संपदाओं से समृद्ध इस क्षेत्र के प्रति आकर्षित करेगा.’

पिछले एक साल में 950 नए एयरपोर्ट पर हुआ काम


पीएम ने कहा कि बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार विमानन क्षेत्र की मजबूती के लिए ठोस कदम उठा रही है. आजादी से लेकर अब तक देश में बस 450 हवाई अड्डे थे जबकि पिछले एक साल में 950 नए हवाई अड्डों के लिए कदम उठाए गए हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, असम समेत समेत पूर्वी भारतीय राज्यों का विकास देश का संतुलित विकास करने के लिए जरूरी है.

उन्होंने कहा कि नए हवाई अड्डे का नाम स्वतंत्रता सेनानी वीर सुरेंद्र साई के नाम पर रखा गया है. ओडिशा सरकार ने इसकी मांग की थी.

राज्य ने एयरपोर्ट के लिए दी जमीन और मुफ्त बिजली

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने भाषण में इस हवाई अड्डे का नाम साई के नाम पर रखने पर प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा कि झारसुगुडा से नियमित वाणिज्यिक उड़ानें शीघ्र शुरू करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए. राज्य ने इस हवाई अड्डे की स्थापना के लिए जमीन और मुफ्त बिजली दी है. मोदी ने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की गर्जनबहाल ओपेन कास्ट खदान का भी उद्घाटन किया जिसमें 23 करोड़ टन का कोयला ब्लॉक भंडार है और उसकी सलाना उत्पादन क्षमता 1.3 करोड़ टन है. इससे 894 लोगों को रोजगार के प्रत्यक्ष और 5000 लोगों को रोजगार के परोक्ष अवसर मिलेंगे.

झारसुगुडा सरडेगा रेल लाइन का भी शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने 53.1 किलोमीटर लंबी झारसुगुडा सरडेगा रेल लाइन का भी शुभारंभ किया जिसका निर्माण एमसीएल ने किया है. उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन से जनजाति बहुल इस क्षेत्र में कनेक्टिविटी मजबूत होगी. मोदी ने सुंदरगढ़ जिले में एनटीपीसी की दुलंगा कोयला खनन परियोजना राष्ट्र को सौंपी. यह चालू होने वाली इस सरकारी कंपनी की दूसरी और राज्य में उसकी पहली खान है. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने ओडिशा सरकार के साथ मिलकर 210 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से झारसुगुडा हवाई अड्डे का निर्माण किया है. राज्य सरकार ने 75 करोड़ रुपये का योगदान दिया. यह हवाई अड्डा 1,027.5 एकड़ क्षेत्र में फैला है.