view all

PM मोदी ने सालों पहले लिखा था ये गीत, अब इसकी धुन पर दिव्यांग बच्चियों ने किया गरबा

इस गीत का नाम है- घूमे आइनो गरबो. पीएम ने ये गीत अपनी मातृभाषा गुजराती में लिखा है

FP Staff

नवरात्रों में गुजरात के गरबा की अलग ही चमक होती है. गरबा की धुन पर यहां हर कोई नाचता है. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिव्यांग बच्चियां सुंदर गरबा नृत्य कर रही हैं. खास बात ये है कि ये गीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सालों पहले लिखा था, जिसे अब धुन दी गई है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, अहमदाबाद के अंध कन्या प्रकाश गृह स्कूल से दिव्यांग बच्चियों ने ये डांस परफॉर्म किया. इन बच्चियों को पीएम मोदी के लिखे इस गीत पर गरबा करने का मौका मिला. इस स्कूल में लगभग 200 दिव्यांग बच्चियां पढ़ती हैं.

पीएम मोदी ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए खुशी जाहिर किया है. उन्होंने लिखा कि 'मैं अभिभूत हूं. इस गीत में इन बच्चियों ने आत्मा डाल दी है. सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं.'

इस गीत का नाम है- घूमे आइनो गरबो. पीएम ने ये गीत अपनी मातृभाषा गुजराती में लिखा है. इस गाने को ऐश्वर्या मजूमदार और अमी पारीख ने गाया है.

पीएम अपनी लेखनी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने कई किताबें लिखी हैं और वो कविताएं भी लिखते हैं. पीएम मोदी नवरात्रि के नौ दिनों तक व्रत रखते हैं और सभी रीतियों का पालन करते हैं.