view all

राजस्थान के स्कूलों में पढ़ाया जाएगा नोटबंदी और कैशलेस का पाठ

राजस्थान बोर्ड अगले सत्र से कक्षा 12वीं की पाठ्य पुस्तकों में नोटबंदी और कैशलेस संकल्पना को शामिल करने जा रहा है.

FP Staff

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड स्कूल के सिलेबस में अर्थशास्त्र की किताब में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी फैसले और कैशलेस संकल्पना का पाठ पढ़ाया जाएगा.

बोर्ड अध्यक्ष बीएल चौधरी ने बताया कि राजस्थान बोर्ड अगले सत्र से कक्षा 12वीं की पाठ्य पुस्तकों में नोटबंदी और कैशलेस संकल्पना को शामिल करने जा रहा है.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिजिटल इंडिया और कैशलेस की मुहिम को आगे बढ़ाने के क्रम में राजस्थान सरकार प्रदेश की स्कूलों में कैशलेस का यह पाठ जोड़ने जा रही है.

स्कूल पाठ्यक्रम में कैशलेस और डिजिटल इंडिया के पाठ को पढ़ाने की तैयारी के साथ ही शिक्षा विभाग ने पहल करते हुए अपने अफसरों को भी कैशलेस के लिए ट्रेनिंग भी दी है.

बोर्ड में कैशलेस लेन-देन, दस्तावेजों के लिए भी डिजिटल ट्रांजेक्शन

शिक्षा बोर्ड की ओर से सोमवार को अजमेर के बोर्ड परिसर स्थित विद्यार्थी सेवा केंद्र पर स्वाइप मशीन की व्यवस्था करते हुए सभी लेनदेन कैशलेस कर दिए हैं. अब विद्यार्थी दस्तावेजों के बदले लगने वाले शुल्क का डिजिटल भुगतान कर सकेंगे.

दो साल से परीक्षा से जुड़े सभी मानदेय कैशलेस

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी ने बताया कि पिछले दो साल से बोर्ड परीक्षा से जुड़े सभी मानदेय का भुगतान कैशलेस कर रहा है. परीक्षकों और स्कूलों को सीधे उनके खाते में भुगतान किया जा रहा है. कैश की जगह बोर्ड आरटीजीएस और चेक से भुगतान करता है.

छात्रों से अभिभावकों तक पहुंचेगा 'कैशलेस' संदेश

अगले सत्र से किस तरह से कैशलेस ट्रांजैक्शन किया जा सकता है या फिर कैशलेस इंडिया की ओर से कैसे बढ़ा जाए. इस बारे में पढ़ाया जाएगा. इसे 12वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तकों में शामिल किया जाएगा. इससे स्टूडेंट्स कैशलेस को लेकर जागरुक हो सकेंगे.

साथ ही अभिभावकों तक भी ये संदेश बखूबी पहुंचाया जा सकेगा. स्टूडेंट्स अपने परिजनों को डिजिटल और कैशलेस होना बेहतर तरीके से समझा सकेंगे.

इस संबंध में राजस्थान के शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने अफसरों से चर्चा की है और उन्हें प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा है. मंत्री देवनानी ने बताया कि विभाग में नकद भुगतान के बजाय ई-ट्रांजेक्शन पर भी जोर दिया जाएगा.

साभार: न्यूज़18 हिंदी