view all

पीएम मोदी ने रामेश्वरम में 'कलाम स्मारक' का उद्घाटन किया

मोदी कलाम स्मारक का उद्घाटन करने के अलावा अन्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

Bhasha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामेश्वरम में पूर्व राष्ट्रपति ए पी जे अब्दुल कलाम की दूसरी पुण्यतिथि पर ए पी जे अब्दुल कलाम स्मारक का उद्घाटन किया. वह अन्य कई अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे.

इससे पहले पीएमओ ने एक बयान में कहा था कि प्रधानमंत्री स्मारक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस स्मारक का निर्माण डीआरडीओ ने किया है.


वह कलाम की एक मूर्ति का अनावरण करेंगे उनके परिवार के सदस्यों से भी बातचीत करेंगे.

बयान में कहा गया है कि बाद में प्रधानमंत्री ‘कलाम संदेश वाहिनी’ प्रदर्शनी बस को भी हरी झंडी दिखाएंगे जो देश के अलग-अलग राज्यों की यात्रा करेगी और 15 अक्तूबर को पूर्व राष्ट्रपति की जयंती पर राष्ट्रपति भवन पहुंचेगी.

इसके बाद मोदी एक जनसभा के लिए मंडपम् जाएंगे.

वह ‘ब्लू रेवोलुशन’ योजना के तहत लाभार्थियों को नावें देने के मंजूरी पत्र भी वितरित करेंगे और वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अयोध्या से रामेश्वरम तक नई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाएंगे. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ‘हरित रामेश्वरम’ परियोजना की रूपरेखा भी जारी करेंगे.

वह मुकुंदारायर चथिरम और अरिचालमुनई के बीच एनएच-57 पर 9.5 किलोमीटर लिंक रोड का शिलान्यास करेंगे. एक दिन के इस दौरे की समाप्ति एक जनसभा को संबोधित करने के साथ होगी.