view all

पढ़ें देश की शान बढ़ाने वाली सबसे लंबी सुरंग से जुड़ी ये 10 रोचक बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर स्थित इस सुरंग का उद्घाटन करेंगे.

FP Staff

देश तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसका ताजा उदाहरण है चेनानी-नशरी सुंरग. ये सुरंग देश की सबसे लंबी सुरंग है और लंबे इंतजार के बाद आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर स्थित इस सुरंग का उद्घाटन करेंगे.

बताया जा रहा है कि इस सुरंग की लंबाई 9.28 किलोमीटर है और ये सभी आधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस है. आइए जानते हैं देश की सबसे लंबी सुरंग से जुड़ी कुछ खास बातें...


- चेनानी और नशरी के बीच की दूरी करीब 41 किलोमीटर है जोकि इस सुरंग के बनने से महज 10.9 किलोमीटर रह गई है.

- इस सुरंग से जम्मू और श्रीनगर के बीच सड़क से सिर्फ पांच घंटे का ही सफर रह जाएगा. अभी तक बाई रोड जम्मू से कश्मीर जाने में 10 घंटे लगते थे. इस सुरंग से जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी 30 किलोमीटर कम हो जाएगी.

- एक अनुमान के मुताबिक ये सुरंग हर रोज देश का 37 लाख का फ्यूल बचाएगी.

- खराब मौसम में यात्रियों को कश्मीर जाने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा.

- यह सुरंग 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

- यह भारत का पहला ऐसा रास्ता होगा जो विश्व स्तरीय ‘इंटीग्रेटेड टनल कंट्रोल सिस्टम’ से लैस होगा.

- इसमें हवा के आवागमन, अग्निशमन, सिग्नल, संचार और बिजली की व्यवस्था स्वचालित तरीके से काम करेगी.

- इसमें 120 से ज्यादा सीसीटीवी लगाए गए हैं, जिनमें हर कैमरे की दूरी 75 मीटर है.

- सुरंग में हर 150 मीटर पर SOS बॉक्स लगें हैं. इमेरजेंसी के घड़ी में यात्री इनका इस्तेमाल हॉट लाइन की तरह कर सकेंगे.

- आपको बता दें कि दुनिया में सबसे लंबी सुरंग नॉर्वे में है, जिसकी लंबाई 24.51 किलोमीटर है.