view all

विजयन ने चेताया, भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय अब बदल चुका है और मारपीट और धमकी देना अब पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में शामिल नहीं रहेगी

Bhasha

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को पुलिसकर्मियों को भ्रष्टाचार से सतर्क रहने और थर्ड डिग्री यातना देने से बचने के लिए कहा है.

विशेष सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल के नए बैच के पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अपनी व्यक्तिगत क्षमताओं के अलावा, एक अच्छे अधिकारी को उनके संबंधित क्षेत्र के स्थानीय आबादी को गहराई से समझने की आवश्यकता होती है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि समय अब बदल चुका है और मारपीट और धमकी देना अब पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में शामिल नहीं रहेगी.

उन्होंने कहा, 'थर्ड डिग्री यातना की तरह भ्रष्टाचार भी एक अन्य बुराई है जिसे (पुलिस बल से) पूरी तरह से उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है. ऐसे में मामलों में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

विजयन ने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान पढ़ाए गए पाठ के अलावा एक पुलिस अधिकारी को व्यावहारिक ज्ञान, स्पष्ट धारणा और नाजुक परिस्थितियों के दौरान अपने कर्तव्य में श्रेष्ठता प्राप्त करने के लिए व्यापक दृष्टिकोण होना चाहिए.