view all

सोमवार से पेट्रोल पंप पर नहीं चलेंगे कार्ड्स

कार्ड्स से पेमेंट पर बैंक एक परसेंट का ट्रांजेक्शन सरचार्ज वसूलती है.

FP Staff

सोमवार से पेट्रोल पंप पर कार्ड्स से पेमेंट नहीं हो पाएगा. पेट्रोल पंप ऑनर्स ने कार्ड्स से पेमेंट लेने से इनकार कर दिया है. कार्ड्स से पेमेंट पर बैंक एक परसेंट का ट्रांजेक्शन सरचार्ज वसूलती है. ट्रांजेक्शन सरचार्ज लेने के विरोध के तौर पर ही पेट्रोल पंप ऑनर्स ने ये फैसला लिया है.

सोमवार से सामूहिक तौर पर पेट्रोल पंप मालिकों ने प्लास्टिक मनी यानि कार्ड से पेमेंट लेने से मना कर दिया है. कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के सरकारी कोशिश में ये बड़ी रुकावट है. वो भी तब, जब एटीएम से लेकर बैंको तक अभी कैश की कमी से जूझ रहे हैं.


टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक पेट्रोलियम मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि वो बैंक के अधिकारियों से बात करेंगे कि जब तक सिस्टम दुरुस्त नहीं हो जाता इस तरह के ट्रांजेक्शन पर कोई सरचार्ज नहीं लिया जाए. नई व्यवस्था में बैंक इस तरह के ट्रांजेक्शन में ग्राहकों से कोई सरचार्ज नहीं वसूला जा सकता इसलिए बैंक पेट्रोल पंप से सरचार्ज वसूल रही थी.इस संबंध में कई बैंकों ने पेट्रोल पंप मालिकों को नोटिस भेजा था. जिसमें ट्रांजेक्शन सरचार्ज का जिक्र था.