view all

आज से सोने-चांदी की तरह हर दिन बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के प्राइस

पेट्रोल 1 पैसा और डीजल 44 पैसा महंगा, 30 अप्रैल की आधी रात से नई कीमतें होंगी लागू

FP Staff

30 अप्रैल की मध्यरात्रि से पेट्रोल और डीजल के दामों में मामूली बढ़ोतरी कर दी गई है. इस महीने में दूसरी बार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है.

इससे पहले 16 अप्रैल को पेट्रोल के दाम में 1.39 रुपए और डीजल के दामों में 1.04 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी.


देश के सबसे बड़े खुदरा तेल विक्रेता कंपनी आईओसी ने कहा कि पेट्रोल के दाम में 0.01रुपए और डीजल के दाम में 0.44 रुपए की वृद्धि की गई है.

हालांकि वास्तविक दामों में लोकल वैट के कारण इससे अधिक की बढ़ोतरी होगी.

दिल्ली में बढ़े हुए दाम और वैट को मिलाकर अब पेट्रोल की कीमत 68.07 से बढ़कर 68.09 रुपए हो जाएगी. वहीं डीजल की कीमत 56.83 रुपए से बढ़कर 57.35 रुपए हो जाएगी.

क्या है इस तेजी की वजह?  

आईओसी ने अपने बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी और भारतीय रुपए और डॉलर के एक्सचेंज रेट में बढ़ोतरी की वजह से, पेट्रोल-डीजल की कीमत में यह वृद्धि की गई है.

बयान में यह भी कहा गया है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में अगले बदलाव के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों पर और रुपए-डॉलर के एक्सचेंज रेट पर करीबी से नजर रखी जा रही है.